script

कक्षा में घुसा सियार शिक्षक की हिम्मत से हारा

locationजयपुरPublished: Sep 09, 2018 01:53:43 am

लहूलुहान होने के बावजूद बाहर खदेड़ा

कक्षा में घुसा सियार शिक्षक की हिम्मत से हारा

कक्षा में घुसा सियार शिक्षक की हिम्मत से हारा

दौसा.

शहर के नजदीक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रानीवास द्वितीय की एक कक्षा में शनिवार को सियार घुस गया। कक्षा में मौजूद शारीरिक शिक्षक ने न केवल सियार से बच्चों को बचाया, बल्कि सियार को बाहर खदेडक़र ही दम लिया। सियार के हमले में लहूलुहान होने के बावजूद शारीरिक शिक्षक ने संघर्ष करते हुए सियार को स्कूल के बाहर का रास्ता दिखाया। बाद में जख्मी शिक्षक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दरअसल शनिवार दोपहर शारीरिक शिक्षक रामेश्वरप्रसाद शर्मा करीब 40 बच्चों को पढ़ा रहे थे कि अचानक एक सियार कक्ष में घुस आया। वह बच्चों की तरफ बढऩे लगा तो शारीरिक शिक्षक ने किताब फेंककर उसे भगाने का प्रयास किया, लेकिन उसने शिक्षक पर ही धावा बोल दिया। सियार ने शिक्षक के मुंह पर हमला कर ठोड़ी चीर दी। इसके बाद गुस्साए सियार ने शिक्षक के हाथ सहित शरीर के हिस्सों पर भी हमला कर दिया। लहूलुहान होने के बाद भी शारीरिक शिक्षक ने हिम्मत नहीं हारी तथा सियार का गला पकडक़र संघर्ष करने लगे। अचानक शारीरिक शिक्षक में इतनी हिम्मत आई कि सियार को गले पकडक़र जूझते हुए स्कूल के बाहर ले जा पटका। इसके बाद सियार बाजरे के खेतों में ओझल हो गया। इस बीच अन्य शिक्षकों ने बच्चों को कक्ष में बंद कर दिया। घायल शारीरिक शिक्षक को जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया। शिक्षक की बहादुरी का किस्सा जिस किसी ने भी सुना, वह उनका हाल जानने पहुंचे और मुक्तकंठ से शिक्षक की प्रशंसा की। थोड़ी ही देर में स्कूल में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। इस दौरान बच्चे भी सहम गए। लेकिन शिक्षकों ने उन्हें संबल दिया। प्रधानाध्यापिका पूनमबाई मीना ने बताया कि शारीरिक शिक्षक की हिम्मत के कारण बच्चों की जान बची है। ग्रामीणों ने काफी देर खेतों में सियार को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन वह कहीं नजर नहीं आया। शिक्षक को अस्पताल में लाकर भर्ती कराया।

ट्रेंडिंग वीडियो