scriptसर्राफा बाजार से बड़ी खबर…सोने के भाव नए रिकार्ड स्तर पर…बिगड़ सकता है आपका बजट | Big news from bullion market Gold prices at new record level Your budg | Patrika News

सर्राफा बाजार से बड़ी खबर…सोने के भाव नए रिकार्ड स्तर पर…बिगड़ सकता है आपका बजट

locationजयपुरPublished: Aug 24, 2019 12:17:21 pm

Submitted by:

KAMLESH AGARWAL

सोने ने भाव ने नया रिकार्ड बना दिया है आज जयपुर के सर्राफा बाजार में स्टेंडर्ड सोने के भाव करीबन चालीस हजार रुपए प्रतिग्राम तक पहुंच गए है जो अब तक का सबसे तेज भाव है इसी के साथ जेवराती सोने के भाव 38 हजार रुपए प्रतिदस ग्राम के पार पहुंच गए हैं। चांदी के प्रतिकिलो भाव भी इस साल में पहली बार 45 हजार रूपए के पार पहुंचे हैं। इसकी वजह अमेरिका और चाइना के बीच चल रहे ट्रेडवार को माना जा रहा है।

Gold Rate Today 27th October 2020, Gold and Silver Price in India

Gold Rate Today 27th October 2020, Gold and Silver Price in India

जयपुर

सोने ने भाव ने नया रिकार्ड बना दिया है आज जयपुर के सर्राफा बाजार में स्टेंडर्ड सोने के भाव करीबन चालीस हजार रुपए प्रतिग्राम तक पहुंच गए है जो अब तक का सबसे तेज भाव है इसी के साथ जेवराती सोने के भाव 38 हजार रुपए प्रतिदस ग्राम के पार पहुंच गए हैं। चांदी के प्रतिकिलो भाव भी इस साल में पहली बार 45 हजार रूपए के पार पहुंचे हैं। इसकी वजह अमेरिका और चाइना के बीच चल रहे ट्रेडवार को माना जा रहा है।
जयपुर के सर्राफा बाजार में सोने के भाव तेजी के साथ 39400 रुपए प्रति 10 ग्राम की नई रिकॉर्ड पर पहुंच गए हैं। चांदी की कीमत 45,200 रुपए प्रति किलो के स्तर पर है। बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में सोने के भावों में इतनी तेजी नहीं आई है लेकिन आने वाले दीवाली और वैवाहिक सीजन को ध्यान में रखकर स्थानीय आभूषण कारोबारियों की खरीद हो रही है। जो भी एक वजह है सोने की कीमतों में तेजी का। इसी के साथ अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में डालर के मुकाबले रुपया लगातार कमजोर हो रहा है। अमेरिकन चाइना ट्रेड बाजार के साथ ही शेयर बाजार की जगह अब सोने में ज्यादा निवेश हो रहा है जिसकी वजह से सोने के भाव लगातार बढ़ रहे हैं।
इस साल में दस हजार रुपए की तेजी

सोने के भाव की बात करे तो इस साल के शुरूआत में प्रतिदस ग्राम भाव करीबन 28 हजार रुपए चल रहे थे और बीते सात माह में करीबन दस हजार रुपए तेजी के साथ भाव 39 हजार के पार चले गए हैं यानि सीधे तौर पर सोने के प्रति दस ग्राम भावों में करीबन दस हजार रूपए की तेजी आ गई है।
चांदी में भी तेजी का रूख

चांदी के दामों में भी तेजी का रूख बना हुए है जहां इस साल की शुरूआत में चांदी के प्रतिकिलो भाव करीबन 37 हजार रूपए तक बने हुए थे वहीं अब 45200 रुपए प्रतिकिलो पर पहुंच गए हैं यानि की सात महीनें में प्रति किलो पर करीबना आठ हजार रुपए की तेजी आई है।
इनका कहना है
अमेरिका चाइना ट्रेड वॉर के साथ ही डॉलर की कीमतें बढ़ी है और शेयर की जगह सोने में निवेश ज्यादा हो रहा है जिसकी वजह से कीमतों में इजाफा हुआ है
भीमसिंह जैन,बुलियन कारोबारी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो