scriptयातायात नियम तोड़ते हैं तो हो जाए सावधान ….ऑटोमेटिक सिस्टम से रद्द होंगे वाहन लाइसेंस. | Be careful if you break the traffic rules .... Automotive system will | Patrika News

यातायात नियम तोड़ते हैं तो हो जाए सावधान ….ऑटोमेटिक सिस्टम से रद्द होंगे वाहन लाइसेंस.

locationजयपुरPublished: Aug 18, 2019 11:24:56 am

Submitted by:

KAMLESH AGARWAL

यातायात नियम तोड़ते हैं तो हो जाए सावधान …ऑटोमेटिक सिस्टम से रद्द होंगे वाहन लाइसेंस…जेएलएन रोड पर दुर्घटनों के बाद जिला कलक्टर ने ली बैठक

be-careful-if-you-break-the-traffic-rules-automotive-system-will cancel vehicle license

jaipur city

जयपुर।

वाहन दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने और लापरवाही से गाड़ी चलाने वालों पर सख्ती होगी। इस संबंध में जिला कलेक्टर ने आरटीओ और यातायात पुलिस को निर्देश जारी किए हैं। कलेक्टर ने डिजिटल सर्विलांस के माध्यम से नियमों की अवहेलना वाले सिस्टम को ऑटोमेटिक करने को कहा। ताकि यातायात नियमों की अवहेलना करने पर स्वत: चालान हो जाए। जुलाई और अगस्त माह में जेएलएन रोड पर चार दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो चुकी है जिसके बाद राज्य सरकार ने भी दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जिला कलेक्टर, यातायात पुलिस और आरटीओ को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं
जिला कलक्टर जगरूप सिंह यादव ने आरटीओ और यातायात पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और जागरूकता पर चर्चा हुई। जिला कलेक्टर ने कहा कि लापरवाह वाहन चालकों के लाईसेंस पंच किए जाए और गलती का दोहराव होने पर ऐसे व्यक्तियों के लाईसेंस निलम्बित और निरस्त करने के कार्रवाई होनी चाहिए। कलेक्टर ने यातायात पुलिस के अधिकारियों से शराब पीकर वाहन चलाने वाले, ओवर लोड वाहन, वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात करने, सीट बैल्ट का प्रयोग और ओवर स्पीड पर सख्ती से पेश आने के आदेश दिए और चालान के साथ ही पूरी प्रक्रिया को ऑटोमेटिक करने का आदेश दिया। कलेक्टर ने चालान स्वतः जनरेट होने से इनकी संख्या में इजाफा होने के साथ ही नागरिकों में नियम पालन के लिए जागरूकता अभियान चलाने का आदेश दिया।
हाइवे पर लगेंगे साइनेज

राज्य और राष्ट्रीय राजमार्गों पर दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए मुख्य चिन्हित स्थानों पर लोगों को जागरूक करने के लिए साईनेजेज लगाए जाएगें ताकि वाहन चालक सजग हो सके और मोड़ सहित अन्य जानकारियों मिलने पर गति नियंत्रण होने से दुर्घटनाओं में कमी आए।

जेएलएन मार्ग पर स्पीड ट्रेकर
जेएलएन मार्ग पर वर्तमान में तीन जगहों पर स्पीड ट्रेकर लगे हुए हैं जिनके माध्यम से ऑटोमेटिक चालान हो रहे थे लेकिन बीते कुछ समय से यह काम बंद पड़ा हुआ है। अब एक बार फिर से स्पीड सहित दूसरे यातायात नियमों की अवेहलना पर आटोमैटिक चालान होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो