scriptबम-बम बोले पर जमकर झूमे बच्चें – | bam bam bole dance performance by kids | Patrika News

बम-बम बोले पर जमकर झूमे बच्चें –

locationजयपुरPublished: Oct 23, 2018 02:32:28 pm

छोटे-छोटे बच्चों ने बम-बम बोले मस्ती में डोले जैसे गानों पर जमकर डांस भी किया। नन्हें-नन्हें बच्चों के साथ पैरेंट्स और अन्य लोग भी मस्ती के माहौल में रंगे नजर आए।

street play

street play

प्ले में स्त्री जीवन के दुख, दर्द और संघर्ष को किया जीवंत
आमेर किले में आयोजित नाटक से दिया ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का संदेश
जयपुर की ऐतिहासिक इमारत आमेर किले से ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का संदेश दिया गया। प्ले के माध्यम से स्त्री के जीवन के दुख, दर्द और संघर्ष को दर्शाया गया। महिलाओं के साथ होने वाले लिंगभेद, दहेज, बालिका शिक्षा, जैसे मुद्दों को भी गंभीरता से उठाया गया गया। मौका था जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंटस की ओर से बालिका शिक्षा के मुद्दों पर जागरूकता लाने के उद्देश्य से आमेर किले में स्ट्रीट प्ले के मंचन का। इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने बम-बम बोले मस्ती में डोले जैसे गानों पर जमकर डांस भी किया। नन्हें-नन्हें बच्चों के साथ पैरेंट्स और अन्य लोग भी मस्ती के माहौल में रंगे नजर आए। रोड शो के तहत यह स्ट्रीट प्ले आयोजित किया गया था, इसके तहत अन्य विभिन्न प्रदर्शन और इंटरेक्शन भी आयोजित किए गए। ग्रुप डांस के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके बाद करीब 20 स्टूडेंटस ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में बैंड प्रस्तुति के साथ थीम पर आधारित कविता पाठन भी हुआ। स्टूडेंटï्स ने प्ले के माध्यम से बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटकों के बीच बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश पहुंचाया। कार्यक्रम जेईसीआरसी फाउंडेशन की पहल सुहासनी की ओर से राजस्थान सरकार के पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो