scriptसीटेट के लिए अब 25 तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन | Applications for ctet can be made till September 25 | Patrika News

सीटेट के लिए अब 25 तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

locationजयपुरPublished: Sep 20, 2019 01:30:02 pm

Submitted by:

MOHIT SHARMA

30 सितम्बर तक जमा करा सकेंगे फीस, प्रदेश के 7 शहरों में होगी परीक्षा

सीटेट के लिए अब 25 तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

सीटेट के लिए अब 25 तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

जयपुर। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सेंट्रल टीचर एलिजबिलटी टेस्‍ट (सीटेट) के दिसंबर में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी गई है। अब इच्छुक अभ्यर्थी 25 सितंबर तक अप्‍लाई कर सकते हैं। सीटेट की परीक्षा 8 दिसम्बर को होगी।
सीबीएसई के ऑफिशियिल नोटिफिकेशन के अनुसार फीस भुगतान करने की आखिरी तारीख को भी आगे बढ़ा दिया है। अब उम्मीदवार 30 सितंबर तक फीस का भुगतान कर सकते हैं।

20 भाषाओं में होगी परीक्षा
सीबीएसई के नोटिफिकेशन के मुताबिक अब रजिस्ट्रेशन की तिथि को और आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। सीबीएसई इस बार सीटेट की परीक्षा देश के 110 शहरों के परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित करेगा। यह परीक्षा 20 भाषाओं में होगी। प्रदेश के 7 शहरों में यह परीक्षा होगी, जिसमें जयपुर, अजमेर, अलवर, बीकानेर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर शामिल हैं।
7 साल तक सर्टिफिकेट वैलिड
इसमें दो पेपर होंगे। पहला पेपर कक्षा 1 से 5 तक को पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए होगा और दूसरा पेपर कक्षा 5 से 8 तक को पढ़ाने वालों के लिए होगा। सीबीएसई का सीटेट एग्जाम पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह सर्टिफिकेट 7 वर्ष तक वैलिड रहता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो