scriptलापता एएन-32 में फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोहित गर्ग भी है सवार, एक साल पहले हुई थी शादी | An32 aircraft missing from jorhat flight lieutenant mohit garg | Patrika News

लापता एएन-32 में फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोहित गर्ग भी है सवार, एक साल पहले हुई थी शादी

locationजयपुरPublished: Jun 06, 2019 04:00:23 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

फ्लाइंग लेफ्टिनेंट मोहित गर्ग ही उड़ा रहे थे विमान

IAF rejects

IAF ने खारिज की अमरीकी रिपोर्ट, कहा- अभिनंदन ने पाकिस्तानी F-16 विमान को ही मारा

असम के जोरहाट से लापता हुए भारतीय वायुसेना के एंटोनोव एएन-32 विमान में समाना के फ्लाइंग लेफ्टिनेंट मोहित गर्ग भी हैं। जैसे ही मोहित गर्ग के लापता होने की खबर समाना में उनके घर पहुंची तो पूरे समाना में शोक की लहर दौड़ गई। सूत्रों के मुताबिक फ्लाइंग लेफ्टिनेंट मोहित गर्ग ही विमान को उड़ा रहे थे। फ्लाइंग लेफ्टिनेंट मोहित गर्ग के बड़े भाई अश्विनी गर्ग ने बताया कि बारहवीं के बाद मोहित का सिलेक्शन एनडीए में हो गया था। जिसके बाद वह ट्रेनिंग के लिए खड़गपुर चला गया। अब भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग लेफ्टिनेंट की पोस्ट पर तैनात है। मोहित की शादी पिछले साल फरवरी में जालंधर की आस्था के साथ हुई थी जो अब असम में ही बैंक में नौकरी कर रही थी। सोमवार दोपहर भारतीय वायु सेना के दफ्तर से फोन आया कि मोहित गर्ग के विमान ने जोराहट से मचको के लिए उड़ान भरी थी लेकिन विमान रास्ते में ही लापता हो गया। बताया जा रहा है कि विमान में चालक दल के 13 सदस्य सवार हैं। चालक दल के सदस्यों में एक विंग कमांडर, चार फ्लाइंग लेफ्टिनेंट, एक स्क्वाड्रन लीडर और सात एयर मैन शामिल हैं। इस खबर से पूरा परिवार सदमे में है। विमान की खोज के लिए वायुसेना, सेना युद्ध स्तर पर अभियान चला रही है। गौरतलब है कि एएन-32 सैन्य साजो-सामान लेकर जाने वाला दो इंजन का परिवहन विमान है। भारतीय वायुसेना इसे 1984 से इस्तेमाल कर रही है। एएन-32 को भरोसेमंद विमान माना जाता है और भारतीय वायुसेना अपने कई अहम अभियानों में इसका इस्तेमाल कर चुकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो