script‘शाह‘ ने बिछाई राजस्थान में सियासी चाल, ‘बीजेपी के मोहरों‘ को दिया जीत का अनोखा मंत्र | Patrika News
जयपुर

‘शाह‘ ने बिछाई राजस्थान में सियासी चाल, ‘बीजेपी के मोहरों‘ को दिया जीत का अनोखा मंत्र

8 Photos
6 years ago
1/8

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को एक दिवसीय प्रवास पर जयपुर पहुंचे। यहां सूरज मैदान में आयोजित हुए शक्ति सम्मेलन में शाह ने कांग्रेस समेत तमाम विरोधी पार्टियों पर निशाना साधा। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया।

2/8

- राजस्थान के अंदर भारतीय जनता पार्टी की सरकार अंगद का पांव है, उसे कोई उखाड़ नहीं सकता

3/8

- राजस्थान की धरती वीरों की भूमि है, यहां का कार्यकर्ता समर्पित होकर काम करता है। मोदी जी ने जो वातावरण बनाया है उससे हमें बढ़त मिली है, अगर बूथ का कार्यकर्ता सक्रिय नहीं होगा तो सब व्यर्थ है

4/8

- मोदी जी के नेतृत्व में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी, कामरूप से लेकर कच्छ तक सब जगह भारतीय जनता पार्टी का भगवा झंडा लहराने का काम देश की महान जनता ने किया है

5/8

- पिछड़ी जाति आयोग को संवैधानिक मान्यता देकर पिछड़ी जातियों के करोड़ों लोगों को सम्मान देने का काम भाजपा ने किया है

6/8

- जनता ने किसी पार्टी को या किसी दल को पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का मौका दिया तो वह भारतीय जनता पार्टी है

7/8

- जब कोई कार्यकर्ता तन्मयता से कार्य करता है तो लोग कहते हैं, राणाप्रताप के चेतक की तरह विजयी है, ये चेतक की भूमि है, यहां भाजपा को कोई हरा नहीं सकता

8/8

- यहां कुछ लोग मानवाधिकार की बातें करते हैं, लेकिन क्या उन्हें देश, देश के लोग और उसकी सुरक्षा की चिंता नहीं है। बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश से चुन-चुन कर निकालना होगा

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.