scriptराजस्थान में यहां 38 साल बाद हनुमान जयंती के दूसरे दिन नगर भ्रमण पर पवनपुत्र, जानें-शोभायात्रा क्यों खास? | After 38 years, Pawanputra will go on a city tour on the second day of Hanuman Jayanti in Rajasthan, know why the procession will be special? | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में यहां 38 साल बाद हनुमान जयंती के दूसरे दिन नगर भ्रमण पर पवनपुत्र, जानें-शोभायात्रा क्यों खास?

इस बार शोभायात्रा में जयपुर स्थापना के समय का 100 साल पुराना स्वर्ण मंडित हनुमान जी चित्र मुख्य रथ में विराजमान किया जाएगा।

जयपुरApr 24, 2024 / 10:08 am

Anil Prajapat

Hanuman Jayanti 2024 : गुलाबी नगरी जयपुर में हनुमान जी के जन्मोत्सव के दूसरे दिन आज शाही ठाठ-बाठ से 38वीं शोभायात्रा निकाली जाएगी। खास बात ये होगी 38 साल बाद ऐसा पहली बार होगा जब हनुमान जयंती के दूसरे दिन पवनपुत्र नगर भ्रमण पर निकलेंगे। शोभायात्रा में 16 फीट ऊंचे हनुमान जी और 20 फीट का पुष्पक विमान खास होगा।
हनुमंत शोभायात्रा समिति की ओर से निकाली जाने वाली शोभायात्रा आज शाम 6 बजे रामलीला मैदान से रवाना होगी। रामलीला मैदान में आयोजित मुख्य समारोह मे मंदिरों के संत और महात्मा शिरकत करेंगे। यात्रा को रवाना और मुख्य रथ की आरती संतों महंतों की अगुवाई में राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे।
यह भी पढ़ें

Hanuman Jayanti Special Story : राजस्थान के इस चमत्कारिक मंदिर में भूत-प्रेत करने लगते हैं ‘डांस’, जानें क्यों

शोभायात्रा क्यों रहेगी खास?

समिति के संरक्षक ध्रुवदास अग्रवाल ने बताया कि इस बार शोभायात्रा में जयपुर स्थापना के समय का 100 साल पुराना स्वर्ण मंडित हनुमान जी चित्र मुख्य रथ में विराजमान किया जाएगा। शोभायात्रा में इलेक्ट्रोनिक झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी। कार्यक्रम में 6 फीट ऊंचे हनुमान जी, 20 फीट का पुष्पक विमान, भव्य राम दरबार, शिव आरती करते हुए हनुमान जी, अशोक वाटिका, पंचमुखी हनुमान की झांकी के अलावा जयपुर के सभी प्राचीन हनुमान मंदिरों की झांकियां शोभायात्रा में शामिल होगी।

इन रास्तों से निकलेंगी शोभायात्रा

शोभायात्रा रामलीला मैदान से सांगानेरी गेट स्थित हनुमान मंदिर, जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, किशनपोल बाजार, इन्दिरा बाजार, खजाने वालो के रास्ते होती हुई चांदपोल दरवाजे स्थित भगवान हनुमान जी मंदिर पहुंचेगी। जगह-जगह पुष्पवर्षा कर अगुवानी की जाएगी।

भगवा साफे में नजर आंएगी महिला शक्ति

समिति के अध्यक्ष शंकरलाल अग्रवाल ने बताया कि शोभायात्रा में पुुरुषों के साथ—साथ महिला शक्ति भी भगवा साफा लगाकर शामिल होगी। कोषाध्यक्ष वीर कुमार जैन, महामंत्री सोहनलाल तांबी ने बताया कि साथ ही व्यापार मंडलों की ओर से स्वागत किया जाएगा।

Home / Jaipur / राजस्थान में यहां 38 साल बाद हनुमान जयंती के दूसरे दिन नगर भ्रमण पर पवनपुत्र, जानें-शोभायात्रा क्यों खास?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो