scriptभारत में आया 180 मेगापिक्सल धमाकेदार फोन | 108 megapixel bang phones in India | Patrika News

भारत में आया 180 मेगापिक्सल धमाकेदार फोन

locationजयपुरPublished: Nov 05, 2019 09:58:27 pm

Submitted by:

Khusendra Tiwari

जबरदस्त कैमरा फोन को लेकर क्रेज

भारत में आया 108 मेगापिक्सल धमाकेदार फोन

भारत में आया 108 मेगापिक्सल धमाकेदार फोन

स्मार्टफोन मार्केट का लोगों के बीच जबरदस्त क्रेज है। आए दिन कंपनीज यह प्रयास करती है कि वो लोगों को ऐसे प्रोडेक्ट दें जो उनकी लाइफ को आसान बनाने के साथ उनकी लाइफस्टाइल को आकर्षित बना सकें। ऐसे ही दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी शाओमी xiaomi ने भी किया है। दरअसल चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी xiaomi मंगलवार को यानी आज ऐसा फोन लॉन्च करने जा रही है, जिसको लेकर मार्केट में पहले से चर्चा चल रही थी। शाओमी xiaomi की ओर से xiaomi cc9 फोन को मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। यह इस सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन होगा। इससे पहले कंपनी इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन्स mi cc9 सीसीनाइन और xiaomi cc9 e को लॉन्च कर चुकी है। हालांकि इन्हें चीन ही लॉन्च किया गया है। आपको बता दें कि xiaomi cc9 ई को भारतीय मार्केट मेंxiaomi एमआई एथ्री को री-ब्रांड कर पेश किया गया था। यह फोन स्टॉक एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन को लेकर एक प्रोमो वीडियो भी जारी किया गया था। इस वीडियो में अपकमिंग स्मार्टफोन का डिजाइन और जूम क्षमता से संबंधित जानकारी दी गई थी। यह फोन 6 कैमरा सेंसर्स के साथ पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि इस कैमरा फोन इस लिहाज से भी बेहद खास है, क्योंकि इस फोन में कैमरा फीचर पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया गया है, जो लगातार लोगों की पसंद बनते जा रहा है। इसके बैक पैनल पर 5 कैमरा सेंसर्स दिए जाएंगे। ऐसा ही कैमरा सेटअप नोकिया ९ प्योर व्यू में भी देखा गया था। सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है। फोन में वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका प्राइमरी सेंसर80मेगापिक्सल का है। अन्य सेंसर की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का प्रोट्रेट सेंसर मौजूद होगा। वहीं 10 ऑप्टिकल जूम और 50 एक्स डिजिटल जूम भी दिया गया होगा। आपको बता दें कि यह फोन 30 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए 5260 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। इसमें 6.47 इंच का डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है। इन्हें दो कलर ऑप्शन्स ग्रीन और व्हाइट में पेश किया जा सकता है। फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन भी दी जाने की उम्मीद है। इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी दिए जाने की उम्मीद है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730, चिपसेट प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो