scriptनक्सलियों ने कर दी थी परिजनों की हत्या, परेशान होकर कूद गया नदी में, 112 ने नदी में कूदकर बचाई जान | Congress accused BJP District Minister of misleading farmers and | Patrika News

नक्सलियों ने कर दी थी परिजनों की हत्या, परेशान होकर कूद गया नदी में, 112 ने नदी में कूदकर बचाई जान

locationजगदलपुरPublished: Sep 19, 2018 02:43:44 pm

Submitted by:

Badal Dewangan

नक्सलियों की मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर मारडूम थाना क्षेत्र के एक ग्रामीण ने इंद्रावती नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की थी।

नदी में कूदकर बचाई जान

नक्सलियों ने कर दी थी परिजनों की हत्या, परेशान होकर कूद गया नदी में, 9 मिनट में ही 112 ने नदी में कूदकर बचाई जान

जगदलपुर. नक्सलियों की मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर मारडूम थाना क्षेत्र के एक ग्रामीण ने इंद्रावती नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की थी। महज नौ मिनट के भीतर मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने उसकी जान बचाई। एसडीओपी निमेष बरैया ने बताया कि मारडूम निवासी देवचंद यादव (31) ने चित्रकोट मार्ग से होकर भानपुरी को जाने वाली ब्रिज से इंद्रावती नदी में छलांग लगा दी।

19वें दिक्षांत समारोह में परेड के बाद खुशियां मनाते इन नव आरक्षकों का वीडियो जरूद देखें

9 मिनट के भीतर घटना स्थल पर पहुंचकर नदी में छलांग लगाकर बचाई जान
इसकी सूचना तत्काल ग्रामीणों ने डायल 112 को दी थी। उक्त मामले की सूचना मिलते ही 112 की पुलिस टीम को घटना स्थल के लिए रवाना किया गया। गा्रमीण क्षेत्र होने के बाद भी महज 9 मिनट के भीतर घटना स्थल पर पहुंचकर नदी में छलांग लगाने वाले देवचंद को पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाला। उसकी जान डायल-112 डिस्पेचर प्रधान आरक्षक प्रेमसागर गोफेन व आरक्षक रोहित कुमार मंडावी, नारायण सिंह कलामे ने मिलकर बचाई।

परेशान होकर आत्महत्या के लिए नदी में कूदा था
नदी से बाहर निकलने के बाद युवक ने पुलिस को बताय कि कुछ समया पहले नक्सलियों ने उसके रिश्तेदार की हत्या करी दी थी। इसके बाद परेशान होकर वह आत्महत्या के लिए नदी मे कूदा था। पुलिस ने बताया कि युवक को देखने पर लगता है कि वहा प्रथम दृष्टया में मानसिक रूप से परेशान लग रहा है। उसके द्वारा दिए गए बयान के सत्यता की जांच करवाई जा रही है।

परिवार के सदस्यों की नक्सलियों ने की थी हत्या
देवचंद ने आत्महत्या की वजह नक्सलियों से लगातार मिल रही प्रताड़ना बताया। नक्सलियों ने पूर्व में उसके परिवार की निर्मम हत्या की थी। इसके बाद से वह मानसिक रूप से तनाव झेल रहा था। जिससे त्रस्त होकर ही उसने आत्महत्या का प्रयास किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो