scriptमाध्यमिक शिक्षक के लिए 5760 पदों पर जनवरी में होगी परीक्षा | School Education Department issued notifications | Patrika News

माध्यमिक शिक्षक के लिए 5760 पदों पर जनवरी में होगी परीक्षा

locationजबलपुरPublished: Sep 28, 2018 01:14:34 am

Submitted by:

praveen chaturvedi

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ऑनलाइन कराएगा परीक्षा, बीएड डिग्रीधारी ही हो सकेंगे शामिल

School Education Department issued notifications

School Education Department issued notifications

जबलपुर। स्कूल शिक्षा विभाग ने उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा के बाद अब माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। माध्यमिक स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए बीएड, बीएलएड डिप्लोमा या डिग्री प्राप्त अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे। क्योंकि स्कूल शिक्षा विभाग ने आवेदकों को स्नातक स्तर पर 50 फीसदी अंक होने के साथ ही प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा या बीएड, बीएलएड अथवा यूजी में बीएड के साथ पढ़ाई की डिग्री होना अनिवार्य किया है। माध्यमिक शिक्षक भर्ती के लिए 5670 पद स्वीकृत किए गए हैं। इन पदों में कमी या वृद्धि भी की जा सकती है।
दो पाली में होगी परीक्षा
परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीइबी) के माध्यम से कराई जाएगी। अभ्यर्थी 28 सितंबर से 12 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 19 जनवरी से परीक्षा शुरू होगी। परीक्षा दो पालियों सुबह 9 बजे से 11.30 बजे और दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे तक होगी।
संशोधन का भी मिलेगा मौका
पीइबी ने अभ्यर्थियों को आवेदन में संशोधन का भी मौका दिया है। आवेदन के दौरान विषय चयन, नाम, जन्मतिथि आदि में गलती होने पर अभ्यर्थी एमपी ऑनलाइन के कियोस्क सेंटर में जाकर 17 अक्टूबर तक संशोधन कर दोबारा आवेदन जमा कर सकेंगे। कियोस्क सेंटर संचालक ज्यादा शुल्क लेते हैं तो प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड से शिकायत की जा सकती है।
ऐसा है भर्ती का गणित
न्यूनतम अर्हकांरी अंक
– 50 प्रतिशत अनुसूचित जाति, जन जाति, ओबीसी और दिव्यांगजन के लिए
– 60 प्रतिशत अन्य के लिए

आरक्षण
– 50 प्रतिशत महिलाओं के लिए
– 1.5 प्रतिशत दिव्यांगजन के लिए
– 10 प्रतिशत भूतपूर्व सैनिकों के लिए
– अन्य संवर्ग के लिए रोस्टर के अनुसार
परीक्षा शुल्क
– 500 रुपए प्रति विषय अनारक्षित वर्ग के लिए
– 250 रुपए प्रति विषय अन्य के लिए
– 70 रुपए पोर्टल शुल्क
– 40 रुपए रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर के माध्यम से आवेदन देने पर
– 20 रुपए संशोधन शुल्क
प्रश्न पत्र का प्रारूप
– ऑब्जेक्टिव आधारित होंगे सवाल
– 150 नंबर का होगा पेपर
– सही उत्तर पर एक अंक मिलेगा
– निगेटिव मार्किंग नहीं होगी
– पुनर्गणना, पुनर्मूल्यांकन का प्रावधान नहीं
– ऑनलाइन होगी परीक्षा

जारी हैं तैयारियां
पीइबी की ज्वाइंट कंट्रोलर डॉ. भावना झारिया ने बतया, माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन पत्र मंगाए गए हैं। परीक्षा को लेकर आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो