scriptप्रदेश में सबसे पहले बीकॉम का रिजल्ट घोषित कर रचा इतिहास | RDVV History created by declaring BCcom results in the State first | Patrika News

प्रदेश में सबसे पहले बीकॉम का रिजल्ट घोषित कर रचा इतिहास

locationजबलपुरPublished: May 22, 2019 09:34:14 pm

Submitted by:

Mayank Kumar Sahu

बीकॉम छठवें सेमेस्टर के 7500 विद्यार्थी हुए थे शामिल, 15 मई को खत्म हुए प्रेक्टिकल एग्जाम, 22 मई की शाम को विवि प्रशासन ने जारी कर दिया परिणाम, कुलपति ने दी टीम को बधाई फोटो-परिणाम जारी करते कुलपति, उपकुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक

RDVV History created by declaring BCcom results in the State first

RDVV History created by declaring BCcom results in the State first

जबलपुर।

प्रदेश में नतीजे घोषित करने के मामले में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ने बाजी मार ली। बुधवार को यूनिवर्सिटी ने बीकॉम 6वें सेमेस्टर के परीक्षा के 7 दिनों के भीतर ही नतीजे घोषित कर दिए। जबकि प्रेक्टिकल परीक्षाएं 15 मई तक चलीं। इसके बावजूद प्रशासन ने फुर्ती दिखाते हुए नतीजे तैयार करवाए। करीब 7500 विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए। जल्द नतीजे आने से विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए ज्यादा आसानी होगी। विवि के अलावा अन्य स्वायत्त संस्थानों में अभी छठंवे सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रारंभ नहीं हो पाई है। कई जगह परीक्षा चल रही है। प्रदेश की अन्य यूनिवर्सिटी में परीक्षाएं भी पूरी नहीं हुई हैं। इधर उच्च शिक्षा विभाग लगातार वक्त पर नतीजों को घोषित करने के लिए दवाब बनाता रहता है। इस दिशा में नतीजे घोषित कर वाहवाही लूटी है। शाम को कुलपति प्रो.कपिलदेव मिश्र, परीक्षा नियंत्रक प्रो.राकेश बाजपेयी और उपकुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्रा ने परीक्षा परिणाम जारी किए। परिणाम में 87 फीसदी छात्रों ने सफलता पाई। कुलपति ने टीम को बधाई दी।

जिले स्तर पर बनाए मूल्यांकन केन्द्र

उपकुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्रा ने बताया कि परिणाम जल्द जारी करने केन्द्रीयकृत मूल्यांकन पर जोर देते हुए जिलेवार केन्द्रीयकृत मूल्यांकन के सेंटर बनाए गए। मूल्यांकन को लेकर शिक्षक गंभीर रहें इसके लिए बारीकी से मॉनीटरिंग भी हुई। लगातार फालोअप भी हुआ। मूल्यांकन के बाद रिजल्ट बनवाने का काम तेजी से करवाया गया। जिसका परिणाम रहा कि हम प्रदेश में सबसे पहले परिणाम जारी करने में सफल हुए। छठवें सेमेस्टर की अन्य विषयों के नतीजे भी जल्द घोषित किए जा रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो