scriptभाजपा हारेगी, कांग्रेस जीतेगी, यहां बन रहा कुछ ऐसा गणित | mp election 2018 who will win bjp or congress | Patrika News

भाजपा हारेगी, कांग्रेस जीतेगी, यहां बन रहा कुछ ऐसा गणित

locationजबलपुरPublished: Nov 30, 2018 10:07:14 am

Submitted by:

Lalit kostha

भाजपा हारेगी, कांग्रेस जीतेगी, यहां बन रहा कुछ ऐसा गणित

assembly election 2018

bjp congress

जबलपुर। विधानसभा चुनावों में खड़े प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद होकर स्ट्रॉंग रूम में बंद हो गया है। अब ये 11 दिसम्बर को पता चलेगा कि कौन विधायक बनेगा और कौन किस्मत के आगे झुकेगा। लेकिन इसी बीच मतदान के आंकड़ों ने एक बार सभी की धडकऩें बढ़ा दी हैं। दरअसल जबलपुर जिले की आठ विधानसभा सीटों पर पहले मतदान का प्रतिशत बढ़ा हुआ आया था, लेकिन कल हुए दोबारा गणना में छह सीटों पर ये प्रतिशत कम हो गया, वहीं दो में और बढ़ गया है। जिसके बाद अनुमान लगाने का दौर फिर से चर्चा में आ गया है। यहां भाजपा का 6 सीटों और कांग्रेस का 2 सीटों पर कब्जा है। ऐसे में रोचक परिणाम आने की संभावना प्रबल हो रही है।

news facts- जिले में 72 फीसदी वोटिंग, पाटन में 79 फीसदी और पश्चिम में 65.71 फीसदी मतदान
मतदान के अंतिम आंकड़े जारी, दो में बढ़ा तो छह विधानसभा में घटा

विधानसभा चुनाव में इस बार जिले में 71.94 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं 2013 के विधानसभा चुनाव में यह आंकड़ा 69.39 फीसदी था। इस लिहाज से 2018 के चुनाव में मतदान 2.55 प्रतिशत अधिक हुआ। जिला निर्वाचन कार्यालय के द्वारा गुरुवार को पोस्टल बैलेट के माध्यम से हुइ वोटिंग को भी कुल मतदान जोड़ा गया। यदि विधानसभावार देखा जाए तो पाटन में 78.99 सबसे ज्यादा तो सबसे कम मतदान 65.71 प्रतिशत पश्चिम में हुआ। इसी तरह 28 और 29 नवम्बर के आंकड़ों की तुलना की जाए तो दो विधानसभाओं में वोट का प्रतिशत बढ़ा है तो छह विधानसभा में कम हुआ है।

जिला निर्वाचन कार्यालय के आंकड़ों के मुताबिक उत्तर विधानसभा में करीब 3.9 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। इसी तरह पूर्व क्षेत्र के आंकड़े में भी 0.12 फीसदी का मामूली सुधार हुआ है। वहीं पश्चिम, केंट, सिहोरा, पनागर, पाटन और बरगी विधानसभा में आंकड़ा कुछ कम हुआ है। जिले की बात की जाए तो जो आंकड़ा जारी किया गया है उसमें उत्तर विधानसभा में 67.96, पश्चिम में 65.71, पूर्व में 67.55, केंट में 65.95, सिहोरा में 75.96, पनागर में 75.08, पाटन में 78.99 और बरगी विधानसभा में कुल 78.32 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो