scriptINDIAN RAILWAYS : बंद हो सकतीं हैं कई स्पेशल ट्रेनें, गहरा सकता है संकट | Many special trains can be cancelled | Patrika News
जबलपुर

INDIAN RAILWAYS : बंद हो सकतीं हैं कई स्पेशल ट्रेनें, गहरा सकता है संकट

जबलपुर से संचालित होने वाली ट्रेनों का मामला, तय राजस्व तक नहीं पहुंच रहा आंकड़ा

जबलपुरFeb 10, 2019 / 01:12 am

abhishek dixit

railway

Indian Railways

जबलपुर. मुख्य रेलवे स्टेशन से संचालित कई ट्रेनों को पर्याप्त संख्या में यात्री नहीं मिल रहे हैं। कभी-कभी ऐसी स्थिति भी बनती है कि इन ट्रेनों में औसत यात्री संख्या भी नहीं रहती। इससे विभाग को राजस्व की क्षति हो रही है। अंदरूनी स्तर पर इन ट्रेनों के हर ट्रिप की समीक्षा की जा रही है। यदि यही स्थिति रही तो आगामी दिनों में इन ट्रेनों पर संकट के बादल घिर सकते हैं।

इनमें हैं कम यात्री
जबलपुर से संतरागाछी जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस पूरी तरह से एसी है। इसका किराया अन्य ट्रेनों के मुकाबले अधिक है। यही कारण है कि यात्री इस ट्रेन से सफर करते से बचते हैं। यात्री इस रूट पर मुम्बई-हावड़ा, शक्तिपुंज एक्सप्रेस से सफर को तरजीह दे रहे हैं। इस कारण संतरागाछी को 30-35 फीसदी यात्री मिल पा रहे हैं। अन्य ट्रेनें खाली जा रही हैं। जबलपुर से तिरुअनंतपुरम और जबलपुर से कोयम्बटूर जाने वाली स्पेशल ट्रेनों का भी यही हाल है। इन ट्रेनों को भी यात्री क्षमता के मुकाबले 35-40 प्रतिशत यात्री मिल पा रहे हैं।

इन ट्रेनों में पर्याप्त यात्री
जबलपुर-पुणे, जबलपुर-अटारी और जबलपुर-बांद्रा स्पेशन ट्रेनों को 95 प्रतिशत से भी अधिक यात्री मिल रहे हैं। कई बार इन ट्रेनों में कैपेसिटी से ज्यादा रिजर्वेशन होते हैं। इनके अलावा जबलपुर मंडल की ओर से छठ, दीपावली, होली समेत अन्य प्रमुख त्योहारों पर भी स्पेशन ट्रेनों का संचालन किया जाता है। विभिन्न धार्मिक स्थलों के लिए भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं।

जबलपुर से शुरू होने वाली स्पेशल ट्रेनें
ट्रेन नम्बर- ट्रेन- चलने का दिन- कब तक चलेंगीं
02198- जबलपुर-सिकंदराबाद- शनिवार- 29 जून
02197- सिकंदराबाद-जबलपुर- सेामवार- 01 जुलाई
01707- जबलपुर-अटारी- मंगल, शनि- 29 जून
01708- अटारी-जबलपुर- बुधवार, शनि- 30 जून
01706- जबलपुर बांद्रा टर्मिनल- गुरुवार- 27 जून
01705- बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर- शनिवार- 29 जून
01656- जबलपुर-पुणे- रविवार- 30 जून
01655- पुणे-जबलपुर- गुरुवार- 02 जुलाई
02194- जबलपुर-तिरुनेलवेली- गुरुवार- 27 जून
02193- तिरुनेलवेली-जबलपुर- शनिवार- 29 जून
02198- जबलपुर-कोयम्बटूर- शनिवार- 01 जुलाई
02197- कोयम्बटूर-जबलपुर- सोमवार- 26 जून

Hindi News/ Jabalpur / INDIAN RAILWAYS : बंद हो सकतीं हैं कई स्पेशल ट्रेनें, गहरा सकता है संकट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो