scriptआखिर आपके शहर में भी आ गया FAN PARK, अब दर्शक उठा सकेंगे IPL का लुत्फ | ipl 2024 fanparks are now in jabalpur on 27 and 28 aprilFinally the fan park has come to your city too, now the spectators will be able to enjoy IPLipl 2024 fanparks are now in jabalpur on 27 and 28 april | Patrika News
जबलपुर

आखिर आपके शहर में भी आ गया FAN PARK, अब दर्शक उठा सकेंगे IPL का लुत्फ

IPL Fanpark in Jabalpur : जबलपुर के क्रिकेटप्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। 27 और 28 अप्रैल को यहां फैन पार्क लगने जा रहा है। जहां फ्री में आप स्टेडियम जैसा लुत्फ उठा पाएंगे।

जबलपुरApr 27, 2024 / 12:48 pm

Himanshu Singh

ipl fanpark jabalpur
मध्यप्रदेश की संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर में किक्रेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। अब दर्शक फैन पार्क में आईपीएल जैसा आनंद ले पाएंगे। इसके लिए बड़ी स्क्रीन और साउंड सिस्टम की व्यवस्था की गई है। शहर के एमएलबी स्कूल मैदान में 27 और 28 अप्रैल को इसका आयोजन किया गया है। इस दौरान फैन पार्क कई तरह के गेम्स कराए जाएंगे।

बीसीसीआई के अधिकारी का कहना है कि जिन शहरों में आईपीएल मैच नहीं हो रहे है। वहां बीसीसीआई की तरफ से फैन पार्क का आयोजन किया जा रहा है। जबलपुर में कोई स्टेडियम नहीं है। इसलिए यहां कोई मैच नहीं हो पाता। ऐसे में जबलपुर के लोगों को भी स्टेडियम जैसा माहौल मिले। इसे ध्यान में रखते हुए फैन पार्क बनाया गया है। इसमें दो बड़ी और दो छोटी स्क्रीन के साथ साउंड सिस्टम भी लगाया जाएगा।


कई तरह के ओपन गेम्स भी होंगे


शहर में आयोजित फैन पार्क में अच्छी खासी भीड़ रहती है। इससे पहले भी फैन पार्क का आयोजन किया जा चुका है। फैन पार्क दर्शकों का मेला होता है। जहां क्रिकेट के साथ-साथ कई ओपन गेम्स भी आयोजित कराए जाते हैं। इस दौरान जिन टीमों का मैच चल रहा होता है। उन्हीं टीमों की जर्सी भी दर्शकों को दी जाती है। बता दें कि, आईपीएल फैन पार्क में मैच देखने कोई शुल्क नहीं लगता।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो