scriptवीयू डॉ.अनिल एवं डॉ.वाष्र्णेय को देगा मानद उपाधि | honorary degree will be given to VU Dr. Anil and Dr. Vashnary | Patrika News
जबलपुर

वीयू डॉ.अनिल एवं डॉ.वाष्र्णेय को देगा मानद उपाधि

वीयू के दीक्षांत में 504 छात्र-छात्राएं होंगी सम्मानित, 21फरवरी को नए प्रशासनिक भवन में होगा आयोजन, राज्यपाल होंगी अतिथि

जबलपुरFeb 19, 2019 / 12:43 pm

Mayank Kumar Sahu

honorary degree will be given to VU Dr. Anil and Dr. Vashnary

honorary degree will be given to VU Dr. Anil and Dr. Vashnary

जबलपुर।

वीयू का दीक्षांत समारोह 21फरवरी को नए प्रशासनिक भवन में आयोजित किया जा रहा है। दीक्षांत में मुख्य अतिथि राज्यपाल आनंदी बेन पटेल होंगी। राज्यपाल के आगमन पर उन्हें विवि की ओर से मप्र रिमांउट एवं वेटरनरी स्क्वाड्रन कमान के छाात्रों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया जाएगा। आधारताल पशुधन प्रक्षेत्र में नए प्रशासनिक भवन का लोकार्पण भी राज्यपाल के द्वारा प्रात:11 बजे किया जाएगा। यह जानकारी वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.पीडी जुयाल ने पत्रवार्ता के दौरान दी। कुलपति डॉ. जुयाल ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा इस बार डॉ.अनिल कुमार श्रीवास्तव कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड दिल्ली, एवं डॉ.एमसी वाष्र्णेय पूर्व कुलपति आनंद पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय आनंद एवं कामधेनु विश्वविद्यालय गांधीनगर गुजरात को मानद उपाधि से अलंकृत किया जाएगा। पांचवे दीक्षांत को भव्य रूप से नए भवन में आयोजित करने जा रहे हैं। दीक्षांत भाषण डॉ.श्रीवास्तव अध्यक्ष कृषि बोर्ड द्वारा दिया जाएगा। पत्रवार्ता के दौरान डॉ.एके गौर, डॉ.ओपी श्रीवास्तव, कुलसचिव डॉ. एसके जोशी, डॉ वायपी साहनी भी उपस्थित थे।

504 छात्र-छात्राएं होंगे उपाधि से विभूषित

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन दीक्षांत समारोह को लेकर तेजी से तैयारी कर रहा है। दीक्षांत में कुल 504 छत्रों को उपाधि दी जाएगी। स्नातक स्तर क 386 एवं स्नातकोत्तर स्तर के 109तथा पीएचडी के 9 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। स्नातक स्तर पर 8 स्वर्ण पदक दिए जाएंगे। स्नातकोत्तर स्तर पर डॉ.शशि भारती, डॉ.स्वाति सोन को विवि स्वर्ण पदक प्रदान करेगा। पीएचडी स्तर हेतु डॉ.जीपी जाटव एवं डॉ.प्रगति पटेल को उच्चत्तम अंक प्राप्त करने पर सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट से विभूषित किया जाएगा। कुम माहवेदिए जाएंगे।

Home / Jabalpur / वीयू डॉ.अनिल एवं डॉ.वाष्र्णेय को देगा मानद उपाधि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो