scriptEducation News : नर्सरी मैनेजमेंट और मधुमक्खी पालन और कम्यूनिकेटिव इंग्लिश की होगी पढ़ाई | Education News: Nursery Management and Beekeeping will be studied | Patrika News
जबलपुर

Education News : नर्सरी मैनेजमेंट और मधुमक्खी पालन और कम्यूनिकेटिव इंग्लिश की होगी पढ़ाई

Education News : नर्सरी मैनेजमेंट और मधुमक्खी पालन और कम्यूनिकेटिव इंग्लिश की होगी पढ़ाई
 

जबलपुरMar 05, 2023 / 03:29 pm

Lalit kostha

garden.jpg

demo pic

जबलपुर. कॉलेजों में नर्सरी मैनेजमेंट से लेकर मधुमक्खी पालन, कम्यूनिकेटिव इंग्लिश की भी पढ़ाई कराई जाएगी। छात्रों को पढ़ाई के साथ रोजगार से जोड़ने के लिए उच्च शिक्षा विभाग इस दिशा में आगामी शिक्षण सत्र से पहल कर रहा है। नियमित पाठयक्रमों के साथ ही वोकेशनल स्टडी पर भी फोकस किया जाएगा। इसके लिए कॉलेज आवश्यक तैयारियां कर रहे हैं। कोर्स का चुनाव कॉलेज कर सकते हैं। विशेषज्ञों की व्यवस्था भी कॉलेजों को करनी होगी।

READ MORE -होली की राख से तिलक, 35 वर्ष से जारी है ये अनोखी परम्परा

शिक्षा: हर कॉलेज में वोकेशनल स्टडी पर फोकस, किया जा रहा अनिवार्य

ये विषय तय

कॉलेजों में वोकेशन स्टडी के लिए चयनित विषयों में पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, कम्युनिकेशन स्किल, नर्सरी मैनेजमेंट, हाउस कीपिंग एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट, धन एवं बैंकिंग, कम्युनिकेटिव अंग्रेजी, एकाउंटिंग, भारतीय अर्थव्यवस्था एक परिचय, भारतीय राजनीतिक व्यवस्था और गैर पारम्परिक ऊर्जा संसाधन, खनिज और चट्टानें, मधुमक्खी पालन, कम्प्यूटर फंडामेंटल, मानव रोग शामिल हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो