scriptआज नहीं करें कोई शुभ काम, ये नक्षत्र बना रहा दोष-देखें आज का पंचांग | aaj ka din shubh ya ashubh aaj ka panchang in hindi | Patrika News
जबलपुर

आज नहीं करें कोई शुभ काम, ये नक्षत्र बना रहा दोष-देखें आज का पंचांग

आज नहीं करें कोई शुभ काम, ये नक्षत्र बना रहा दोष-देखें आज का पंचांग

जबलपुरNov 06, 2018 / 09:18 am

Lalit kostha

aaj ka din shubh ya ashubh aaj ka panchang in hindi

aaj ka din shubh ya ashubh aaj ka panchang in hindi

जबलपुर। शुभ विक्रम संवत् : 2075, संवत्सर का नाम : विरोधकृत्, शाके संवत् : 1940, हिजरी संवत् : 1440, मु.मास: सफर-27, अयन : दक्षिणायण, ऋतु : शरद, मास : कार्तिक, पक्ष : कृष्ण, तिथि – रिक्ता तिथि चतुर्दशी रात्रि 10.6 तक उपरांत पितर तिथि अमावस्या रहेगी। रिक्ता तिथि में सभी प्रकार के मांगलिक कार्य निशिद्ध माने जाते हैं, परंतु कार्तिक मास की यह चतुर्दशी रूप चतुर्दशी के नाम से जानी जाती है इस दिन सूर्योदय के पूर्व स्नान करना, हनुमत आराधना करना, दीपदान करना अत्यंत कल्याणकारी माना जाता है। योग- रात्रि 9.15 तक प्रीति उपरांत आयुष्मान योग रहेगा। दोनों ही नैसर्गिक योग अत्यंत शुभ तथा श्रेष्ठ हैं। विशिष्ट योग- भौम चतुर्दशी तथा प्रीति योग का सुंदर योग हैं यह योग दान, जप, हवन, तथा जनहितैषी कार्यों हेतु शुभ रहता है।

करण- सूर्योदय काल से विष्टि उपरांत शकुन तदनंतर चतुष्पाद करण का प्रवेश होगा। करण सामान्य है। नक्षत्र- मृदुसंज्ञक तिर्यड़मुख नक्षत्र चित्रा रात्रि 8.26 तक उपरांत चरसंज्ञक स्वाति नक्षत्र रहेगा। चित्रा नक्षत्र में सभी प्रकार के दैनिक उपयोगी कार्य मंगलकारी माने जाते हैं, नीव का मुहूर्त, सगाई, पौधरोपण, वरकन्या वरण, नामकरण, तथा जनहितैषी कार्य हेत़ु यह नक्षत्र अत्यंत उत्तम तथा कार्य में उन्नति प्रदान करने वाला माना जाता है।

शुभ मुहूर्त – भद्रायुक्त तथा मासंात दोष होने के कारण आज कोई शुभ मुहूर्त नहीं है परंतु दीपदान, हनुमत आराधना, तथा साभ्यंगम स्नान हेतु आज का दिन अत्यंत शुभ रहेगा। श्रेष्ठ चौघडि़ए – आज सूर्योदय प्रात: 9.00 से 10.30 तक चर दोपहर 10.30 से 1.30 लाभ, अमृत रात्रि 7.30 से 9.00 लाभ की चौघडिय़ा शुभ श्रेष्ठ तथा सुखद रहेगी। व्रतोत्सव- आज श्री हनुमत जयंती, नरक चतुर्दशी, रूपचतुर्दशी, अभ्यंग स्नान, यम तर्पण का व्रत व्रतोत्सव पर्व रहेगा। चन्द्रमा : रात्रि 10.42 तक कन्या राशि में उपरांत शुक्र प्रधान तुला राशि में संचरण करेगा।

ग्रह राशि नक्षत्र परिवर्तन: सूर्य के तुला राशि में गुरु तुला राशि में तथा शनि धनु राशि के साथ सभी ग्रह यथा राशि पर स्थित हैं। सूर्य का स्वाति नक्षत्र में संचरण रहेगा। दिशाशूल: आज का दिशाशूल उत्तर दिशा में रहता है, इस दिशा की व्यापारिक यात्रा को यथा सम्भव टालना हितकर है। चंद्रमा का वास दक्षिण दिशा में है, सन्मुख एवं दाहिना चंद्रमा शुभ माना जाता है। राहुकाल: दोपहर 3.00.00 से 4.30.00 बजे तक।(शुभ कार्य के लिए वर्जित), आज जन्म लेने वाले बच्चे – आज :आज जन्मे बालकों का नामाक्षर पे, पो,पा,पू अक्षर से आरम्भ कर सकते हैं। चित्रा नक्षत्र में जन्मे बालकों की राशि कन्या होगी, रात्रि 10.42 के उपरांत जन्मे बालको का जन्म नक्षत्र स्वाति होगा। कन्या राशि में जन्मे जातक प्राय: स्वस्थ, सुंदर, आकर्षक, बुद्धिमान, साहसी, परोपकारी, निपुण, कार्यकुशल, उदारचित्त, सेवाभावी, तथा दयालु प्रवृत्ति के होते हंै। शिक्षा, क ला, कानून, नैसर्गिक कार्य में सफल रहेंगे।

Home / Jabalpur / आज नहीं करें कोई शुभ काम, ये नक्षत्र बना रहा दोष-देखें आज का पंचांग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो