scriptइटारसी होकर जाएगी एलटीटी-बनारस-एलटीटी के मध्य साप्ताहिक ट्रेन | Patrika News
इटारसी

इटारसी होकर जाएगी एलटीटी-बनारस-एलटीटी के मध्य साप्ताहिक ट्रेन

इटारसी होकर जाएगी एलटीटी-बनारस-एलटीटी के मध्य साप्ताहिक ट्रेन

इटारसीApr 25, 2024 / 09:02 pm

Manoj Kundoo

इटारसी होकर जाएगी एलटीटी-बनारस-एलटीटी के मध्य साप्ताहिक ट्रेन

इटारसी होकर जाएगी एलटीटी-बनारस-एलटीटी के मध्य साप्ताहिक ट्रेन

यात्री यातायात को क्लियर करने –

इटारसी. रेल प्रशासन ने गर्मी में एक्स्ट्रा यात्री यातायात को क्लियर करने के उद्देश्य से 01053/01054 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (वाया- इटारसी) चलाई जा रही है। 01053 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 26 जून तक प्रत्येक बुधवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 12.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 00.20 बजे इटारसी पहुंचकर, 00.30 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 16.05 बजे बनारस स्टेशन पहुंचेगी।
01054 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 27 जून तक प्रत्येक गुरुवार को बनारस स्टेशन से 20.30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 10.10 बजे इटारसी पहुंचकर, 10.15 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 23.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर और प्रयागराज छिवकी स्टेशनों पर रुकेगी।

रेल यात्रियों परेशानी, सिकंदराबाद मंडल में इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 10 ट्रेनें निरस्त


दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट-विजयवाड़ा खंड के मध्य नई तीसरी ब्रोडगेज रेल लाइन चालू किया जाना है। जिसके चलते इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। इस मार्ग से होकर गुजरने वाली 10 ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। 12641 कन्याकुमारी-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 26 अप्रेल, 1, 3, 8, 15, 17 मई, 12642 हजरत निजामुद्दीन-कन्याकुमारी एक्सप्रेस 29 अप्रेल, 4, 6, 11, 180 और 20 मई, 12643 तिरुवनंतपुरम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 30 अप्रेल, 7, 14 और 21 मई, 12644 हजरत निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस 3, 10, 17 और 24 मई, 12645 एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 27 अप्रेल 4 और 18 मई, 12646 हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 30 अप्रेल, 7 और 21 मई, 22645 इंदौर कोच्चुवेली एक्सप्रेस 29 अप्रेल, 6 और 20 मई, 22646 कोच्चुवेली इंदौर एक्सप्रेस 27 अप्रेल, 4 और 18 मई, 06509 केएसआर बेंगलुरू – दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 29 अप्रेल, 6, 13 और 20 मई, 06510 दानापुर – केएसआर बेंगलुरू एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 1, 8, 15 और 22 मई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। –
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो