scriptओवरब्रिज के बीस करोड़ का प्रस्ताव राज्य शासन ने दबाया | State government presses over 20 million overbridge | Patrika News

ओवरब्रिज के बीस करोड़ का प्रस्ताव राज्य शासन ने दबाया

locationइटारसीPublished: Sep 20, 2018 09:31:22 am

Submitted by:

Rahul Saran

-शासन ने रोकी प्रशासकीय स्वीकृति-४० करोड़ होंगे सोनासांवरी ओवरब्रिज पर खर्च

trafik

itarsi, railway board, sonasawri railway gate, overbridge, state government, budget,

राहुल शरण, इटारसी। इटारसी-भोपाल रेल लाइन पर सोनासांवरी रेलवे गेट पर ओवरब्रिज बनाने के लिए ४० करोड़ रुपए खर्च होना है। यह ओवरब्रिज केंद्र सरकार और राज्य सरकार की भागीदारी से प्रस्तावित है। केंद्र सरकार ने अपने अंशदान की स्वीकृति पहले ही दे दी थी मगर राज्य सरकार ने 20 करोड़ की राशि देखकर सोनासांवरी में रेलवे गेट पर ओवरब्रिज के प्रस्ताव की प्रशासकीय स्वीकृति को होल्ड कर दिया है। राज्य सरकार की तरफ से 20 करोड़ की राशि देने में की जा रही देरी के कारण ओवरब्रिज का प्रोजेक्ट अटक रहा है। जिसके कारण हजारों लोगों को गेट बंद रहने से आवागमन की समस्या हर दिन जूझना पड़ रहा है।
जनवरी 2016 में सर्वे
लोक निर्माण विभाग की विंग ब्रिज कॉर्पोरेशन ने जनवरी 2016 में सोनासांवरी रेलवे गेट क्रमांक 226 और धरमकुंडी रेलवे गेट क्रमांक 222 का सर्वे किया था। इस सर्वे के बाद इसका एस्टीमेट बनाकर राज्य शासन को भेजा गया था। जो एस्टीमेट भेजा गया था उस वक्त वह करीब 12 करोड़ का प्रोजेक्ट था मगर विभाग का एसओआर बदलने से उसकी लागत बढ़ गई जिसके बाद यह प्रस्ताव नए एस्टीमेट के साथ दोबारा भेजने का निर्णय हुआ था। ब्रिज कॉर्पोरेशन अपनी तरफ से अप्रैल 2018 में करीब 20 करोड़ का नया एस्टीमेट बनाकर राज्य शासन भेजा था।
यह थी योजना
रेलवे ने सभी रेलवे गेटों पर अंडरब्रिज और ओवरब्रिज बनाने का निर्णय लिया था ताकि आम लोगों का ट्रेफिक रेलवे गेटों के बंद रहने से प्रभावित ना हो। उक्त दोनों रेलवे गेटों पर ओवरब्रिज स्वीकृत हुए थे। सोनासांवरी रेलवे गेट पर रेलवे ट्रेक से करीब 9 मीटर ऊंचाई पर ओवरब्रिज का निर्माण किया जाना है और उसकी लंबाई करीब 600 मीटर होगी। यह काम ब्रिज कॉर्पोरेशन को करना है। ब्रिज कॉर्पोरेशन ने रिवाइज एस्टीमेट बनाकर 5 माह पहले भेज दिया है मगर 5 महीने से यह प्रस्ताव राज्य शासन के आला अधिकारियों ने दबाकर रखा है और उसकी प्रशासकीय स्वीकृति जारी नहीं कर रहे हैं।
अंडरब्रिज स्वीकृत, काम चालू नहीं
गरीबी लाइन स्थित रेलवे गेट पर अंडरब्रिज के लिए करीब 5 करोड़ ७५ लाख रुपए की राशि स्वीकृत है। इसके लिए जरुरी सभी औपचारिकताएं भी पूरी हो गई हैं मगर अब तक उसका भी कुछ अता-पता नहीं है। इसके अलावा सांकरिया पुल के नीचे नेशनल हाइवे६९ को जोडऩे वाली करीब 1 करोड़ रुपए की लागत की सड़क भी नहीं बन पाई है जिससे लोगाों को गेट बंद रहने पर काफी समय तक खड़े रहकर परेशान होना पड़ता है। इस अंडरब्रिज के बनने से करीब 25 हजार लोगों की आवागमन संबंधी बड़ी समस्या दूर हो जाएगी।
प्रयास करेंगे
सोनासांवरी रेलवे गेट पर ओवरब्रिज बनाने की प्रक्रिया चल रही है। हम प्रयास करेंगे कि रिवाइज एस्टीमेट को राज्य शासन से जल्द से जल्द प्रशासकीय स्वीकृति मिल जाए ताकि ओवरब्रिज का काम चालू हो सके। जनता की सुविधा के लिए इस काम को हम प्राथमिकता से कराने का प्रयास करेंगे।
उदयप्रताप ङ्क्षसह, सांसद होशंगाबाद-नरसिहंपुर संसदीय क्षेत्र
विभाग ने जो पहले एस्टीमेट भेजा था उसमें एसओआर बढऩे से बदलाव हुआ है। नए एस्टीमेट में इस ओवरब्रिज पर करीब 20 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। हमने अप्रैल माह में यह एस्टीमेट भेज दिया है। अब आगे की प्रक्रिया हमारे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में होगी। इसमें स्थानीय स्तर पर हम कुछ नहीं कह पाएंगे।
नागेश दुबे, सब इंजीनियर ब्रिज कॉर्पोरेशन
सोनासांवरी रेलवे गेट पर ओवरब्रिज का प्रोजेक्ट करीब 40 करोड़ रुपए का है। रेलवे ने वर्ष 2016-17 में अपनी तरफ से आधे अंशदान की स्वीकृति दे दी है। आधा हिस्सा अब राज्य सरकार को देना है। राज्य शासन से ही उसकी प्रशासकीय स्वीकृति होने के बाद काम चालू हो पाएगा।
संजीव कुमार, डीईएन भोपाल
——————-
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो