scriptचार साल में उजड़ा पंद्रह लाख का प्रकाश उद्यान | garden of fifteen lacs in four years demolished | Patrika News

चार साल में उजड़ा पंद्रह लाख का प्रकाश उद्यान

locationइटारसीPublished: Sep 20, 2018 09:48:18 am

Submitted by:

Rahul Saran

-वार्ड 13 में जनता के लिए बनाया था पार्क

itarsi. nagarpalika, prakash garden, nyas colony

itarsi. nagarpalika, prakash garden, nyas colony

इटारसी। शहर को हरा-भरा रखने की बातें नगरपालिका प्रशासन करता तो है मगर खुद उस पर अमल नहीं करता है। शहर के न्यास कॉलोनी क्षेत्र में हरियाली को बढ़ावा देने की बड़ी बातें करते हुए प्रकाश उद्यान विकसित किया गया था। 4 साल पहले बनाए गए इस पार्क की सूरत आज बदरंग हो गई है और उसमें खर्च की गई 15 लाख रुपए की राशि बर्बाद हो गई है।
वर्ष 200८ में उठी थी मांग
वार्ड 13 में टंकी ग्राउंड में बच्चों के मनोरंजन और लोगों की बैठक के लिए पार्क बनाने की मांग वर्ष 2008 में उठी थी। लोगों की मांग पर इस ग्राउंड में मिट्टी फिलिंग और घास आदि लगाई गई थी। उसके बाद यह योजना ठंडे बस्ते में चली गई और पार्क के लिए चिन्हित जमीन उजाड़ पड़ी रही।
वर्ष 2012 में स्वीकृति
वर्ष 2012 में कांग्रेस शासित नपा में इस जमीन पर सुव्यवस्थित पार्क बनाने का प्रस्ताव परिषद की बैठक में लाया गया। इस प्रस्ताव पर परिषद ने भी सहमति जताई थी। इस पार्क पर करीब 15 लाख रुपए खर्च करना तय हुआ था। प्रस्ताव की वित्तीय व प्रशासकीय स्वीकृति होने के बाद प्रकाश उद्यान की बाउंड्रीवॉल, झूले, फाउंटेन, पेविंग ब्लॉक, रंगरोगन जैसे कामों को कराना शुरू किया था। वर्ष 2014 में यह पार्क तैयार कर लोगों को लोकार्पित किया गया था।
टूट गए झूले, बंद हुआ फव्वारा
लोकार्पण के बाद करीब डेढ़ साल तक नपा ने इसके मेंटनेंस को ठेके पर दिया था मगर मेंटनेंस में लापरवाही की शिकायतों के चलते मेंटनेंस ठेकेदार से बंद करा दिया गया। मेंटनेंस कार्य ठेके पर नहीं देकर उसका मेंटनेंस नपा ने खुद करने के दावे किए थे मगर वे दावे खोखले साबित हो रहे हैं। करीब तीन साल से प्रकाश पार्क को देखने वाला कोई नहीं है। पार्क के झूले, बैंचे आदि टूट गए हैं, फव्वारा भी बंद हो गया है। वार्ड पार्षद कुलदीप रावत के कई बार पार्क मेंटनेंस करने के मांगपत्र को भी नपा ने कोई तवज्जो नहीं दी है।
किसने क्या कहा
यह बात सही है कि पार्क की हालत बहुत खराब है मगर हम भी उसमें कुछ नहीं कर सकते हैं। हमने प्रकाश उद्यान के मेंटनेंस के लिए कई बार नपा कार्यालय में पत्र दे चुके हैं मगर वहां कोई ध्यान ही नहीं दे रहा है। एक बार और अधिकारियों से मिलकर पार्क की हालत सुधरवाने के लिए प्रयास करेंगे।
कुलदीप रावत, पार्षद वार्ड 13
हम दिखवा लेते हैं कि प्रकाश उद्यान में कौन से काम प्राथमिकता से कराए जा सकते हैं। जल्द ही उन्हें कराने का प्रयास किया जाएगा।
अक्षत बुंदेला, सीएमओ इटारसी
———-
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो