scriptहो जाइए तैयार, इस क्षेत्र में आ रही हैं 14 लाख नई नौकरियां | These sectors will create 14 lakh jobs till 2027 | Patrika News

हो जाइए तैयार, इस क्षेत्र में आ रही हैं 14 लाख नई नौकरियां

locationनई दिल्लीPublished: Nov 15, 2018 04:02:39 pm

Submitted by:

Manoj Kumar

कंपनियों में हो रहे डिजीटल बदलाव के कारण नौकरियों के ज्यादा मौके होंगे।

Jobs

हो जाइए तैयार, इस क्षेत्र में हैं आ रही हैं 14 लाख नई नौकरियां

नई दिल्ली। साइबर सुरक्षा, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) और बिग डाटा जैसे उभरती प्रौद्योगिकी में कुशल जनबल की मांग को देखते हुए भारत 2027 तक 14 लाख नई आईटी नौकरियां पैदा करेगा। सिस्को नीत अध्ययन के आधार पर गुरुवार को यह जानकारी दी गई। अंतर्राष्ट्रीय डाटा कॉर्पोरेश्न (आईडीसी) द्वारा इस अध्ययन के लिए अधिकृत वैश्विक नेटवर्किं ग दिग्गज सिस्को ने कहा कि यह संगठनों द्वारा वर्तमान में जिस कौशल की तलाश की जा रही है, उस जरूरी डिजिटल कौशल की नौकरियों में भारी भरकम 46 फीसदी वृद्धि को दर्शाता है।
सोशल मीडिया में रहेगी सबसे ज्यादा मांग

निष्कर्षों के मुताबिक, सोशल मीडिया प्रशासक, मशीन लर्निग (एमएल) डिजाइनर और आईओटी डिजाइनर जैसे नौकरियां आगामी वर्षो में देश में सबसे ज्यादा मांग में रहने वाली नौकिरयों में से होंगी। अध्ययन के मुताबिक, करीब 89 फीसदी प्रबंधकों की भर्ती प्रमाण रखने वाले उम्मीदवारों पर विश्वास के स्तर पर होगी, वहीं 88 फीसदी ग्राहक सेवा और समर्थन के स्तर में सुधार का अनुभव करेंगे।
डिजीटल बदलाव से बढ़ेंगे नौकरी के मौके

अध्ययन के मुताबिक, अत्याधिक उद्योगों के लिए इस डिजीटल बदलाव के युग में कौशल बहुत जरूरी तय कर दिया गया है, इसके साथ ही यह, लोग कैसे और कहां कार्य कर रहे हैं उसमें भी बदलाव रहा है। इसके परिणामस्वरूप, आईटी संगठनों को इन आला पदों को भरना मुश्किल मालूम पड़ता है, जो प्रमाणन कार्यक्रमों के माध्यम से कर्मचारियों के कौशल को बेहतर बनाने का आह्वान करते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो