script

Maruti Suzuki के साथ मिलकर ऐसे खोलें अपना बिजनेस, होगी लाखों की कमाई

locationनई दिल्लीPublished: Jan 11, 2019 04:53:25 pm

Submitted by:

Dimple Alawadhi

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) आपके लिए बड़ी सौगात लेकर आया है, जिससे आपकी जिंदगी बदल सकती है। मारुति सुजुकी भारत में अपने डीलर्स की संख्या बढ़ाने की योजना बना रही है।

maruti suzuki

Maruti Suzuki के साथ मिलकर ऐसे खोलें अपना बिजनेस, होगी लाखों की कमाई

नई दिल्ली। अपना बिजनेस खोलने का सपना तो हर कोई देखता है, लेकिन अपने सपने को साकार कुछ ही लोग कर पाते हैं। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ऐसे सपने देखने वालों के लिए सौगात लेकर आई है, जिससे आपकी जिंदगी बदल सकती है। मारुति सुजुकी भारत में अपने डीलर्स की संख्या बढ़ाने की योजना बना रही है।


ये है कंपनी का प्लान

दरअसल मारुति इस साल अपने साथ कारोबारियों को जोड़ने की प्लानिंग कर रही है। कंपनी ने इस वित्त वर्ष अपनी बिक्री नेटवर्क को बढ़ाने की योजना भी बनाई है। इसमें डीलरशिप भी शामिल है। कंपनी पूरे देश में नए डीलर बनाने की तैयारी कर रही है। फिलहाल मारुति के पास भारत में 2625 डीलर्स हैं, आने वाले दिनों में 250 से ज्यादा नए डीलर बनाएं जाएंगे।


करना होगा ये छोटा सा काम

मारुति का डीलर बनने के लिए आपको सीधा कंपनी से संपर्क करना होगा। इसके लिए आपको मारुति सुजुकी की वेबसाइट www.marutisuzuki.com पर जाकर आपको बिजनेस अपॉर्च्युनिटी के लिंक पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपको डीलर रिक्वायरमेंट का एक विकल्प दिखेगा। डिलर रिक्वायरमेंट पर क्लिक करने पर आपके पास आवेदन फॉर्म खुल जाएगा, जिसे पूरा भरकर सबमिट करना होगा। इस फॉर्म में आपको पर्सनल डिटेल (नाम, डेट ऑफ बर्थ, जॉब), एड्रेस, मेलिंग एड्रेस, किस शहर में डीलरशिप के लिए आवेदन कर रहे हैं, जहां शोरूम खोलना है, वहां की फोटो, 3 साल की बैंक बैलेंसशीट, टैक्स रिटर्न की कॉपी और कंपनी के नाम से एक डिमांड ड्रॉफ्ट (वेबसाइट पर दी गई जानकारी के लिहाज से 1 लाख रुपए) आदि की जानकारी देनी होगी।


ऐसे सेलेक्ट होगा आपका नाम

इसके बाद अगर आपका नाम सेलेक्ट हो जाता है तो आपको कंपनी द्वारा एकमुश्‍त रकम कंपनी के पास डीडी के जरिए जमा करानी होगी। हालांकि आपको डीलरशिप मिलेगी या नहीं, यह मारुति का मैनेजमेंट तय करेगा। यदि अगर आपका नाम सेलेक्ट नहीं होता है तो आपके द्वारा भेजा गया डीडी आपको वापस मिल जाएगा।

Read the Latest business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले business news in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

ट्रेंडिंग वीडियो