scriptIRCTC का नया ऑफर, अब बिना पैसे के बुक करें अपना टिकट | know irctc process of ticket booking without payment of money | Patrika News

IRCTC का नया ऑफर, अब बिना पैसे के बुक करें अपना टिकट

Published: Apr 19, 2019 02:54:13 pm

Submitted by:

Shivani Sharma

IRCTC यात्रियों के लिए खास ऑफर लेकर आया है
अब यात्री बिना पैसे दिए अपना टिकट बुक कर सकते हैं
इस खास योजना का लाभ उठाने के लिए आपको ई-पे लेटर ( ePayLater ) का प्रयोग करना होगा

irctc

IRCTC का नया ऑफर, अब बिना पैसे के बुक करें अपना टिकट

नई दिल्ली। अगर आपको कहीं यात्रा करनी है और आपके पास पैसा नहीं है तो अब आप फ्री में भी IRCTC का टिकट बुक कर सकते हैं। IRCTC आपके लिए एक स्पेशल ऑफर लेकर आया है। इस ऑफर में आप बिना पैसे के अपना टिकट बुक कर सकते हैं। इस खास योजना का लाभ उठाने के लिए आपको ई-पे लेटर (ePayLater) का प्रयोग करना होगा। इसकी मदद से आप फ्री में आईआरसीटीसी का टिकट बुक कर सकते हैं।


बिना पैसे के बुक होगा टिकट

आपको बता दें कि इस टिकट के पैसे का भुगतान करने के लिए आपको कुछ दिन का समय दिया जाएगा और इस समय सीमा के अंदर ही आपको भुगतान करना होगा। इस प्रोजेक्ट को इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरशन ( IRCTC ) ने पेश किया है। आज हम आपको बताते हैं कि आप इस प्रोजेक्ट का प्रयोग कैसे कर सकते हैं-


ये भी पढ़ें: भारतीय रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी सौगात, अब बिना ID प्रूफ के करें कहीं भी यात्रा


14 दिन का मिलेगा समय

इस स्कीम के तहत कोई भी ग्राहक IRCTC की वेबसाइट से बिना कोई पेमेंट किए ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर सकता है और उसका पेमेंट 14 दिनों बाद कर सकता है। भारतीय रेलवे की ओऱ से इसका भुगतान करने के लिए आपको 14 दिन का समय दिया जा रहा है। आगर आप भी इस सेवा का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको अपनी टिकट की राशि का 3.5 फीसदी सर्विस चार्ज देना होगा। वहीं, आपको बता दें कि अगर आप 14 दिन के अंदर अपने टिकट की राशि का भुगतान कर देते हैं तो आपको किसी भी तरह का एक्सट्रा चार्ज देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा अगर आप समय पर लेनदेन करते हैं, तो आपकी क्रेडिट लिमिट भी बढ़ सकती है।


अपने खाते से बुक कर सकते हैं टिकट

इस सुविधा का लाभ आप अपने IRCTC अकाउंट से उठा सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि आपके द्वारा ली गई टिकट की कीमत आपके क्रेडिट सीमा के अंदर होनी चाहिए और सही समय पर पेमेंट होना चाहिए। अगर आप इस सुविधा का लाभ लेने के बाद समय से पेमेंट नहीं करते हैं तो आपकी साख भी कंपनी की नजर में खराब होगी।


ये भी पढ़ें: LIC लेकर आया खास पॉलिसी, अपने बच्चों के लिए करें मात्र 210 रुपए का निवेश बदले में मिलेंगे 27 लाख रुपए


कैसे कर सकते हैं बुक

1. सबसे पहले अपने IRCTC अकाउंट में लॉगिन करें या फिर अकाउंट नहीं है तो आपको अपना अकाउंट बनाना होगा।

2. इसके बाद जहां की टिकट आपको बुक करनी है, उसकी डिटेल भरें और अपनी सुविधा के अनुसार ट्रेन का चयन करें इसके बाद बुक नाउ के ऑप्शन पर आफको क्लिक करना होगा।

3. इतना करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको पैसेंजर की डिटेल और कैप्चा कोड भरना होगा।

4. सभी जानकारी भरने के बाद आपको नेक्सट बटन पर क्लिक करना होगा।

5. इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा, जहां आपको पेमेंट से जुड़ी सभी जानकारियां देनी होंगी।

6. इसमें आप क्रेडिट, डेबिट, BHIM App, नेट बैंकिंग से पेमेंट कर सकते हैं। ( इसका भुगतान करने के लिए आपको 14 दिन का समय दिया जाएगा। )

7. इसके साथ ही आपको ePayLater का ऑप्शन मिलेगा आप इस पर क्लिक करें।

8. क्लिक करने के बाद आपको इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए ePayLater पर आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

9. इसके लिए आप www.epaylater.in पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

10. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके सामने बिल पेमेंट का ऑप्शन आएगा।

11. इसको चुनने के बाद आपको बिना पेमेंट किए ट्रेन टिकट मिल जाएगा।

 

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो