scriptएअर इंडिया की तरह हुए इंडिगो के हालात, 96.57 फीसदी घटा मुनाफा | IndiGo's profits dipped upto 96 percent | Patrika News
उद्योग जगत

एअर इंडिया की तरह हुए इंडिगो के हालात, 96.57 फीसदी घटा मुनाफा

विमान ईंधन की कीमत में भारी वृद्धि के कारण देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में 96.57 फीसदी घटकर 27.79 करोड़ रुपए रह गया।

Jul 31, 2018 / 08:39 am

Saurabh Sharma

Indigo

एअर इंडिया की तरह हुए इंडिगो के हालात, हुआ 96.57 फीसदी घटा मुनाफा

नर्इ दिल्ली। विमान ईंधन की कीमत में भारी वृद्धि के कारण देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में 96.57 फीसदी घटकर 27.79 करोड़ रुपए रह गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 811.15 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।

बढ़ गया है कंपनी का खर्च
कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में तिमाही परिणाम को मंजूरी दी गर्इ। इसके अनुसार, विमान ईंधन पर कंपनी का खर्च तिमाही के दौरान 54.37 फीसदी बढ़कर 2,715.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले साल समान तिमाही में यह 1,759.17 करोड़ रुपए रहा था। इससे उसका कुल खर्च 4,831.21 करोड़ रुपए से 40.48 फीसदी बढ़कर 6,786.99 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। विमानों और इंजन के किराये पर उसका व्यय 8,53.69 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,042.37 करोड़ रुपए हो गया।

यहां भी हुआ घाटा
विदेशी मुद्रा विनिमय में कंपनी को 246.11 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ जबकि पिछले साल 30 जून को समाप्त तिमाही में इस मद में उसे 6.56 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। इंडिगो के अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल भाटिया ने परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि तिमाही के दौरान तमाम बाधाओं के बावजूद कंपनी का फोकस दीर्घावधि योजना पर होगा जिसके तहत वह नये रूटों पर क्षमता विस्तार जारी रखेगी। साथ ही वह देश के विभिन्न शहरों को अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों से जोडऩे की अपनी योजना भी आगे बढ़ाती रहेगी। तिमाही के दौरान उसका राजस्व 14.49 प्रतिशत बढ़कर 6,818.33 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह 5,955.55 करोड़ रुपये रहा था।


इन खबरों को भी पढ़ें

ये है दुनिया की सबसे महंगी चीज, कीमत इतनी कि खरीदे जा सकते हैं दो-दो पाकिस्तान

पाकिस्तान के सबसे महंगे चुनाव का कर्नाटक जैसा ना हो जाए हाल, ये है कारण

एअर इंडिया के लिए एक और बुरी खबर, अब बैंकों ने थमाया नोटिस

अभी खरीद लें अपनी पसंद की गाड़ी, अगले महीने होने जा रही हैं 30 हजार रुपए तक महंगी

Home / Business / Industry / एअर इंडिया की तरह हुए इंडिगो के हालात, 96.57 फीसदी घटा मुनाफा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो