scriptखुशखबरी: ग्रामीणों को मिलेंगी सस्ती दवाएं, हर ब्लॉक में खुलेगा जन औषधि केंद्र | government plans to open 2 thousand jan aushadhi kendra till 2020 | Patrika News

खुशखबरी: ग्रामीणों को मिलेंगी सस्ती दवाएं, हर ब्लॉक में खुलेगा जन औषधि केंद्र

locationनई दिल्लीPublished: Mar 30, 2018 05:56:11 pm

Submitted by:

Manoj Kumar

केंद्र की मोदी सरकार ने ग्रामीण स्तर पर वर्ष 2019-20 तक 2,000 जन औषधि केन्द्र खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

Jan Aushadhi Kendra

Jan Aushadhi Kendra

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने ग्रामीण स्तर पर लोगों को सस्ती दर पर गुणवत्तापूर्ण जीवन रक्षक जेनरिक दवाएं और मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराने के लिए वर्ष 2019-20 तक 2,000 जन औषधि केन्द्र खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया है। दवाओं की बढ़ती कीमत के मद्देनजर वर्ष 2008-09 में शुरू की गई इस योजना के तहत 27 फरवरी तक देश के 33 राज्यों और केन्द्र शासित क्षेत्रों में 3195 जन औषधि केन्द्र निजी और गैर सरकारी संगठनों ने स्थापित किए थे। इसके तहत सबसे अधिक 475 केन्द्र उत्तर प्रदेश में खोले गए हैं। केरल में 317, गुजरात में 257, तमिलनाडु में 245, कर्नाटक में 234, महाराष्ट्र में 202, छत्तीसगढ़ में 194, आन्ध्र प्रदेश में 127, दिल्ली में 41, पंजाब में 68, हरियाणा में 67, उत्तराखंड में 93, मध्य प्रदेश में 86, राजस्थान में 92, ओडिशा में 66, बिहार में 85 और झारखंड में 46 केन्द्र खोले गए हैं। सरकार की योजना ब्लॉक स्तर पर जन औषधि केन्द्र खोलने की है।
गुरुग्राम में बनाया सेंट्रल वेयर हाउस
रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय से संबंधित संसद की स्थायी समिति ने हाल दी गई अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस योजना को लागू करने वाली एजेंसी ब्यूरो ऑफ फार्मा पीएसयूज ऑफ इंडिया (बीपीपीआई) फरवरी तक केन्द्रों को 650 तरह की दवाएं और उपकरण उपलब्ध करा रही थी। बीपीपीआई वर्तमान में संक्रमण, तेजी से फैल रहे मधुमेह, हृदय रोगों, कैंसर तथा कई अन्य बीमारियों की रोकथाम से संबंधित जेनरिक दवाएं उपलब्ध करा रहा है। सरकार की योजना 700 से अधिक दवाएं, 154 उपकरण सस्ती दर उपलब्ध कराने की है। बीपीपीआई ने जन औषधि केन्द्रों को दवाओं और उपकरणों की आपूर्ति के लिए गुरुग्राम में सेंट्रल वेयर हाउस की स्थापना की है। इसके साथ ही आठ कैरेयिंग एंड फॉरवार्डिंग एजेंट (एफएंडसी) और आठ वितरकों की नियुक्ति की है। समिति ने कहा है कि आम लोगों तक दवाओं एवं उपकरणों की समय पर पहुंच के लिए वर्तमान वितरण प्रणाली पर्याप्त नहीं है।
वितरकों की नियुक्ति बढ़ाने की सिफारिश
समिति ने औषधि विभाग को जरूरत के हिसाब से क्षेत्रीय स्तर पर वेयर हाउसों तथा वितरकों की नियुक्ति की संभावनाओं को तलाशने की सिफारिश की है। समिति ने तकनीक आधारित रीयल टाइम ट्रैकिंग सिस्टम बनाने की भी सिफारिश की है ताकि गड़बड़ियों को संभावना नहीं रहे। बीपीपीआई को वर्ष 2017-18 के दौरान पुनरीक्षित बजट 74.62 करोड़ रुपए का था, जिसमें से उसे 47.64 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे। लेकिन इस योजना के तहत 29.63 करोड़ रुपए का ही उपयोग किया गया। इस योजना के शुरू होने के बाद से अब तक बीपीपीआई को कुल 137.88 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं जिसमें से वह 119.88 करोड़ रुपए का वास्तव में उपयोग कर पाया है ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो