script

एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया के जुर्माने पर फैसला टला, DCC की अगली बैठक पर होगा निर्णय

locationनई दिल्लीPublished: Feb 21, 2019 04:13:21 pm

Submitted by:

Dimple Alawadhi

डिजिटल संचार आयोग (डीसीसी) ने आज एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया पर फैसला अगली बैठक तक के लिए टाल दिया है।
कंपनियों पर कुल 3,050 करोड़ रुपए के जुर्माने पर फैसला लिया जाना था।
जुर्माना रिलायंस जियो को कॉल संयोजन (इंटरकनेक्शन) कथित रूप से नहीं देने को लेकर लगाया गया था।

telecom industry

एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया के जुर्माने पर फैसला टला, DCC की अगली बैठक पर होगा निर्णय

नई दिल्ली। डिजिटल संचार आयोग (डीसीसी) ने आज एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया पर कुल मिला कर 3,050 करोड़ रुपए के जुर्माने पर फैसला अगली बैठक तक के लिए टाल दिया है। दूरसंचार नियामक ट्राई ने अक्टूबर 2016 में एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया पर संयुक्त रूप से 3,050 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाने की सिफारिश की थी। यह जुर्माना रिलायंस जियो को कॉल संयोजन (इंटरकनेक्शन) कथित रूप से नहीं देने को लेकर लगाया गया था, जिसपर आज डीसीसी ने फैसला अगली बैठक के लिए टाला है। आपको बता दें कि डीसीसी को ही पहले दूरसंचार आयोग के नाम से जाना जाता था।

यह भी पढें: LIC के इस नए प्लान से आपको होगा फायदा, लाखों का बीमा ही नहीं बल्कि लोन की भी मिलेगी सुविधा


इतना है जुर्माना

इस संदर्भ में एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया पर 3,050 करोड़ रुपए का जुर्माने के निर्णय को अगली बैठक तक के लिए टाल दिया गया है। एयरटेल और वोडाफोन पर जुर्माना जहां 1,050-1,050 करोड़ रुपए है वहीं आइडिया सेल्यूलर पर यह 950 करोड़ रुपए है।

यह भी पढें: स्टडी में हुआ खुलासा, देश की इस जाति के पास है कुल संपत्त‍ि का 41 फीसदी हिस्सा


इसलिए लगा था जुर्माना

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने रिलायंस जियो की शिकायत पर जुर्माना लगाने की सिफारिश की थी। रिलायंस जियो ने अपने आरोप में कहा था कि उसके नेटवर्क के 75 फीसदी कॉल पूरे नहीं हो रहे जिसका कारण पर्याप्त कॉल संयोजन बिंदु उपलब्ध नहीं कराया जाना है।


Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

ट्रेंडिंग वीडियो