script

नकदी की कमी और मानसून से ऑटो सेक्टर की टूटी कमर, जून में 4.6 फीसदी घटी यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री

Published: Jul 17, 2019 08:36:55 am

Submitted by:

Ashutosh Verma

यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 4.6 प्रतिशत घटकर 2,24,755 इकाइयों पर रही।
फाडा के मुताबिक जून, 2018 में 2,35,539 यात्री वाहनों की बिक्री हुई थी।
दोपहिया वाहनों की बिक्री पिछले महीने 5 फीसदी की गिरावट के साथ 13,24,822 इकाइयों पर रही।

Autd Industry

नकदी की कमी और मानसून से ऑटो सेक्टर की टूटी कमर, जून में 4.6 फीसदी घटी यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री

नई दिल्ली। वाहन डीलरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ( फाडा ) के मुताबिक नकदी की कमी और मानसून में देरी से जून में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 4.6 फीसदी घटकर 2,24,755 इकाइयों पर रही। फाडा के मुताबिक जून, 2018 में 2,35,539 यात्री वाहनों की बिक्री हुई थी।

दोपहिया वाहनों की बिक्री में भी गिरावट

वहीं दोपहिया वाहनों की बिक्री भी पिछले महीने पांच फीसदी की गिरावट के साथ 13,24,822 इकाइयों पर रही। यह आंकड़ा पिछले साल जून में 13,94,770 इकाइयों पर रहा था।संगठन के मुताबिक वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 19.3 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 48,752 इकाइयों पर रही, जो पिछले साल इसी महीने में 60,378 इकाइयों पर रही थी।

फेडरेशन के आंकड़े के मुताबिक तिपहिया वाहनों की बिक्री 2.8 फीसदी की गिरावट के साथ 48,447 वाहनों पर रही। यह आंकड़ा 2018 के जून में 49,837 वाहनों पर रहा था।

यह भी पढ़ें – कच्चे तेल में नरमी से जून में 13 फीसदी घटा आयात खर्च, व्यापार घाटा कम करने में मिली मदद

फाडा के मुताबिक सभी श्रेणियों में वाहनों की बिक्री का आंकड़ा 5.4 फीसदी गिरकर 16,46,776 इकाइयों पर रहा है। पिछले साल जून में सभी श्रेणियों के वाहनों की बिक्री का आंकड़ा 17,40,524 इकाइयों पर रहा था।

फाडा के अध्यक्ष आशीष हर्षराज ने बयान जारी कर कहा, ‘सकारात्मक रुख एवं उम्मीदों के साथ शुरुआत के बावजूद महीने का समापन नकदी संकट एवं मानसून में देरी के कारण नकारात्मक वृद्धि के साथ हुआ।’उन्होंने कहा कि सभी श्रेणियों में उपभोक्ताओं की धारणा कमजोर बनी रही।

 

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.

ट्रेंडिंग वीडियो