script

गुरु पूर्णिमा आज : गुरु चरण का वंदन कर शिष्यों ने लिया आशीर्वाद

locationइंदौरPublished: Jul 16, 2019 01:31:22 pm

आश्रमों में सुबह से लगी कतारें, शिष्यों ने पूजन-अर्चन किया

indore

VIDEO : गुरु पूर्णिमा आज : गुरु चरण का वंदन कर शिष्यों ने लिया आशीर्वाद

इंदौर. गुरु पूर्णिमा पर्व आज शहर में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। आश्रमों में गुरु की चरण वंदना के लिए भक्त अलसुबह से पहुंचना शुरू हो गए थे। गुरु को दक्षिणा देकर आशीर्वाद लिया।
दत्त माऊली सदगुरु अण्णा महाराज संस्थान पलसीकर कॉलोनी में गुरुपूजन सोमवार को हुआ। आज सुबह भी भक्त आश्रम में पहुंचे। कुछ ने तिथि के हिसाब से पूजन किया। सद्गुरु दत्त धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट ने सुखलिया आश्रम में भय्यू महाराज की चरण पादुका का पूजन किया। इससे पूर्व कल सम्मान समारोह हुआ। गोंदवलेधाम आध्यात्मिक उपासना केंद्र में आज सुबह 8 बजे से गोंदवलेकर महाराज की पादुकाओं पूजन का कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। सोमवार को कांकड़ा आरती की गई। छत्रीबाग के लक्ष्मी वेंकटेश देव स्थान पर विष्णु प्रपन्नाचार्य महाराज का चरण पूजन करने सैकड़ों श्रद्धालु उमड़ पड़े।
indore
ग्राम मिर्जापुर तेजाजी नगर स्थित जयगुरुदेव आश्रम में महोत्सव में मध्यप्रदेश के साथ ही महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गुजरात व कर्नाटक के अनुयायी महोत्सव में शामिल हुए। महोत्सव की शुरुआत बाबा की कुटिया और उनके दर्शन-पूजन के साथ हुई। दोपहर में प्रवचन होंगे।
ब्रह्मलीन सद्गुरु संत स्वामी प्रीतमदासजी का चरण पादुका पूजन आज खंडवा रोड स्थित समाधि स्थल पर हो रहा है। 17 जुलाई को रात 8.30 बजे से समाधि स्थल पर ही श्री प्रीतम भक्त मंडल व भाई सन्नी मूलचंदानी नवसारी के भजन होंगे। 18 जुलाई को रात 9.30 बजे से भाई सन्नी मूलचंदानी का कीर्तन सत्संग स्वामी प्रीतमदास सभागृह साधु वासवानी नगर में होगा। 17 जुलाई को श्री प्रीतम भक्त मंडल सुबह 5 बजे से स्वामी प्रीतमदास सभागृह सिंधी कॉलोनी में अमृत बेला वाहिगुरु सिमरन करेगा।

ट्रेंडिंग वीडियो