scriptVIDEO : सेवन स्टार की तैयारी देखने पहुंची टीम, आनन-फानन में शहर को चकाचक करने निकले अफसर | The team, who came to see the preparations of Seven Star | Patrika News

VIDEO : सेवन स्टार की तैयारी देखने पहुंची टीम, आनन-फानन में शहर को चकाचक करने निकले अफसर

locationइंदौरPublished: Jan 16, 2019 03:32:05 pm

स्वच्छता सर्वेक्षण-2019 के तहत 7 स्टार रैंकिंग और इसके लिए हुए काम को देखकर हजार नंबर देने के लिए दिल्ली से दल आ गया है

lalbhagh indore

VIDEO : सेवन स्टार की तैयारी देखने पहुंची टीम, आनन-फानन में शहर को चकाचक करने निकले अफसर

इंदौर. स्वच्छता सर्वेक्षण-2019 के तहत 7 स्टार रैंकिंग और इसके लिए हुए काम को देखकर हजार नंबर देने के लिए दिल्ली से दल आ गया है, 20 दिन से सर्वे दल के आने की बात हो रही है, लेकिन दल कल आया इसमें 10 लोग आए है। स्वच्छता सर्वेक्षण-2019 के तहत नंबर-1 का खिताब देने से पहले केंद्र सरकार स्वच्छता के साथ कचरे का पूर्ण निपटान, ब्यूटीफिकेशन और अन्य कामों को देखकर 7 स्टार रैंकिंग देगी। साथ ही काम के आधार पर नंबर, जो कि 1 हजार हैं। नंबर पाने की कवायद में नगर निगम का अमला लगा हुआ है, ताकि कहीं कोई गड़बड़ी न हो और नंबर न कटे। आज सुबह से ही अफसरों सहित स्वास्थ्य विभाग के स्टॉफ को मुस्तैद कर दिया गया है, ताकि सर्वे दल को कहीं कोई अव्यवस्था और कचरा नहीं मिले। लालबाग में सफाई व्यवस्था देखने दल आ सकता है इसकी भनक लगते ही निगम का अमला लालबाग पहुंचा और सफाई की गई इसके अलावा थानों के बाहर भंगार पड़ी गाडिय़ों को भी क्रेन की मदद से हटाया गया। इसके साथ-साथ जोनों पर भी व्यवस्था दुरूस्त करने में अफसर जुट गए, क्योंकि दल का भरोसा नहीं कब कहां पहुंच जाए। सर्वे दल के इंदौर आने पर आयुक्त आशीष सिंह ने सुबह से ही कमान संभाल ली थी, ताकि स्वच्छता के काम को लेकर कहीं कोई कोताही न हो। स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े अफसर भी काम पर लग गए थे। हालांकि सर्वे दल निगम द्वारा किए गए कामों को देखने के साथ लोगों से फीडबैक भी लेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो