scriptसावन 17 जून से, यात्रा मार्ग पर पौधे लगाते, बीज बोते चलेंगे कावडि़ए | Sawans will plant saplings on the journey route, from June 17 | Patrika News

सावन 17 जून से, यात्रा मार्ग पर पौधे लगाते, बीज बोते चलेंगे कावडि़ए

locationइंदौरPublished: Jul 14, 2019 04:54:02 pm

चार साल से निकल रही योगी बम-बम नाथ सेवा समिति की कावड़ यात्रा

indore

सावन 17 जून से, यात्रा मार्ग पर पौधे लगाते, बीज बोते चलेंगे कावडि़ए

इंदौर. शिव की भक्ति का माह सावन 17 जून से शुरू होने जा रहा है। चार साल से निकल रही योगी बम-बम नाथ सेवा समिति की औंकारेश्वर से उज्जैन जाने वाले कावड़ यात्रा की तैयारी शुरू हो गई है। यात्रा के दौरान पौधे लगाने के साथ में कावडि़ए फलदार पेड़ के बीज भी जंगल में डालेंगे, ताकि कुछ वर्षों में वह पेड़ का स्वरूप ले।
ये भी पढ़ें : पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल आई बॉडी देखकर चौंक गए डॉक्टर, जानें क्या है मामला

सावन को शिव आराधना का महीना माना जाता है। इस समय प्रकृति अपने पूरे शबाब पर रहती है, तो हल्की रिमझिम बरसात वाला मौसम भी खुशनुमा होता है। इसमें बड़ी संख्या में भक्त कावड़ लेकर शिवलिंग पर अभिषेक करते हैं।
ये भी पढ़ें : पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल आई बॉडी देखकर चौंक गए डॉक्टर, जानें क्या है मामला

इंदौर से एक दर्जन के करीब कावड़ यात्राएं निकलती हैं। इसमें से एक श्री योगी बमबम नाथ सेवा समिति की भी है, जो औंकारेश्वर से चलकर महाकाल पहुंचती है। 17 जुलाई से सावन शुरू हो रहे हैं और यात्रा नर्मदा मैय्या के स्नान और जल लेकर शुरू होगी, जो 23 जुलाई को महाकाल अभिषेक के बाद समाप्त होगी। यात्रा के संयोजक दीपेश पचौरी के मुताबिक बड़ी संख्या में कावडि़ए यात्रा में शामिल होने जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें : पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल आई बॉडी देखकर चौंक गए डॉक्टर, जानें क्या है मामला

जगत कल्याण की भावना को लेकर भक्त कावड़ लेकर चलेंगे। यात्रा 20 जुलाई को इंदौर पहुंचेंगी। सिंधी कॉलोनी धर्मशाला में सभी ठहरेंगे और अगले दिन सुबह 10 बजे यात्रा शुरू होगी। विभिन्न मार्गों से होते हुए मरीमाता चौराहे पर पहुंचेंगी। रास्तेभर विभिन्न मंचों से यात्रा का स्वागत होगा। गौरतलब है कि यात्रा के दौरान कावडि़ए पौधारोपण भी करेंगे। इसके अलावा आम, जामूम, इमली जैसे फलदार पेड़ के बीज भी इक_े किए जा रहे हैं। रास्तेभर जगह-जगह पर उन्हें डाला जाएगा, ताकि बरसात में पौधे के रूप में वे तैयार हो सकें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो