scriptबिजली कटौती : उपभोक्ताओं की शिकायत दूर होने पर ही कर्मचारियों को जाने देंगे अपने घर | Power cuts : Removal of consumer complaints, Employees will let home | Patrika News
इंदौर

बिजली कटौती : उपभोक्ताओं की शिकायत दूर होने पर ही कर्मचारियों को जाने देंगे अपने घर

बिजली लाइन चालू या बंद… ओके रिपोर्ट देने के बाद ही कर्मचारी कर सकेंगे घर प्रस्थान, एमडी कर रहे रात में निगरानी

इंदौरJun 17, 2019 / 04:09 pm

रीना शर्मा

indore

बिजली कटौती : उपभोक्ताओं की शिकायत दूर होने पर ही कर्मचारियों को जाने देंगे अपने घर

इंदौर. शहर में बिजली सप्लाय बेहतर करने व उपभोक्ता शिकायतों के प्रति अत्यंत गंभीरतापूर्वक काम करने को लेकर पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी ने विशेष व्यवस्था लागू की है। अब बिजली अफसर रात 12 बजे तक फील्ड पर रहेंगे, जिन्हें फीडर के साथ-साथ बिजली लाइन चालू है या बंद, इसकी रिपोर्ट देनी होगी।
must read : एक बच्चे की दो-दो मां, फिर भी दोनों से दूर, जानें क्या है वजह

अफसरों की फील्ड उनके जोन के ग्रिड, दफ्तर, कॉलोनी-मोहल्ले में हो सकती हैं, उन्हें हर हाल में आधी रात तक काम करना होगा। अफसरों को घर जाने से पहले यह तय करना होगा कि सभी फीडर और बिजली लाइन चालू हैं, जितनी एफओसी यानी शिकायतें मिली थीं, उनका निराकरण हो गया है। एमडी रात में इस पर बराबर निगरानी कर रहे हैं।
must read : पीडब्ल्यूडी मंत्री की बैठक में पुलिस और कांग्रेस नेता के बीच हाथापाई, देखें वीडियो

बिजली कटौती लगातार होने के चलते जहां प्रदेश कांग्रेस सरकार कठघरे में है, वहीं विरोधी पार्टी भाजपा को सरकार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया है। बिजली को लेकर आए दिन भाजपा के अलग-अलग आंदोलन हो रहे है। कटौती को लेकर प्रदेश कांग्रेस सरकार सहित बिजली कंपनी बदनाम अलग हो रही है। इससे बचने के साथ बिजली सप्लाय व्यवस्था सुधारने की कवायद में राज्य सरकार और बिजली कंपनी लगी है। अब बिजली कंपनी के अमले को काम पर लगाया जा रहा है, जो रात 12 बजे बाद तक फील्ड में रहकर व्यवस्था सुधारने में लगा है। इसके बावजूद कटौती पर विराम नहीं लग रहा है।
must read : पति चिल्लाता रहा, कल्पना बचा लो मुझे, ये लोग मार डालेंगे और फिर हुआ ये …

खुद खड़े होकर करवा रहे सुधार

जिन लोगों की रात में ड्यूटी लगी है, वे रात 12 से सुबह 8 तक फील्ड में रहेंगे। इसमें आउटसोर्स कर्मचारी, लाइनमैन व जरूरत पडऩे पर उपयंत्री, सहायक यंत्री और कार्यपालन यंत्री भी मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि एक सप्ताह से कंपनी एमडी नरवाल रोज रात को भ्रमण पर निकलते हैं। वे अब तक राजमोहल्ला, महालक्ष्मी ग्रिड, मांगलिया, सुभाष चौक, राजेंद्र नगर, अरण्य नगर, मालवा मिल, डेली कॉलेज, विजय नगर, सत्य साई और कालानी नगर आदि का भ्रमण कर चुके हैं। रोज 12 बजे शहर अधीक्षण यंत्री अशोक शर्मा की ओर से एमडी को शहर के बिजली फीडरों, बिजली वितरण एवं उपभोक्ता शिकायत निवारण की स्थिति बताई जाती है। इसके बाद संतुष्ट होने पर ही एमडी घर जाते हैं, वरना जोन पर बैठकर व्यवस्था में सुधार करवाते हैं।
छुट्टी तब ही होगी…

indore
लोगों को 24 घंटे बिजली प्रदाय की समीक्षा की जा रही है। जहां तकनीकी दिक्कत सामने आती हैं, उसका समाधान किया जा रहा है। कर्मचारी, अधिकारी की रोज छुट्टी तभी होगी, जब बिजली प्रदाय सभी फीडरों पर नॉर्मल होगा, सभी शिकायतों का निराकरण होगा। इसकी रिपोर्ट रोज रात 12 बजे देना है।
विकास नरवाल, एमडी, मप्रपक्षेविविकं
must read : ड्रग मैन्यूफैक्चरर्स ने स्वास्थ्य मंत्री से कहा- इंदौर में होती थीं 400-500 लघु दवा इकाइयां, आज बचीं सिर्फ 75

रोज रात को समीक्षा होगी

कंपनी मुखिया विकास नरवाल व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने में लगे हैं। इसके तहत शाम 4 से रात 12 तक बिजली सप्लाय सुधारने के और प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए अब अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री और उपयंत्री फील्ड पर रहेंगे। रोज रात 12 बजे इंदौर सिटी सर्कल के तहत समीक्षा होगी। इसमें यह पूछा जाएगा कि शहर के सभी 33 केवी व 11 फीडर चालू हैं या नहीं? इसके अलावा एलटी लाइन की स्थिति व उपभोक्ताओं की ओर से दर्ज एफओसी यानी शिकायतों का निराकरण हुआ या नहीं। शिकायतों का पूरी तरह निराकरण होने पर ही इंजीनियर व अमला घर जाएगा, वरना नहीं।

Home / Indore / बिजली कटौती : उपभोक्ताओं की शिकायत दूर होने पर ही कर्मचारियों को जाने देंगे अपने घर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो