scriptरेलवे स्टेशन से एक ग्राम कचरा भी नहीं जाएगा बाहर, गीले कचरे से हर महीने बनेगी 3 टन खाद | One gram garbage will not come out from the railway station | Patrika News

रेलवे स्टेशन से एक ग्राम कचरा भी नहीं जाएगा बाहर, गीले कचरे से हर महीने बनेगी 3 टन खाद

locationइंदौरPublished: Jul 21, 2019 11:53:17 am

255 किलो रोज होगा री-साइकि : रेलवे स्टेशन पर ठोस कचरा प्रबंधन यूनिट और नई लिफ्ट का शुभारंभ

indore

रेलवे स्टेशन से एक ग्राम कचरा भी नहीं जाएगा बाहर, गीले कचरे से हर महीने बनेगी 3 टन खाद

इंदौर. स्वच्छता के मामले में लगातार देश में नंबर वन इंदौर के रेलवे स्टेशन से अब एक ग्राम कचरा भी बाहर नहीं जाएगा। रेलवे स्टेशन पर ही प्रतिदिन निकलने वाले करीब 2500 किलो कचरे को री-साइकिल किया जाएगा। 250 किलो गीले कचरे से प्रतिदिन खाद बनाई जाएगी।
must read : मेडम को अंतिम विदाई देते ही फूट-फूटकर रोने लगे स्टूडेंट्स, पांच साल की बेटी ढूंढती रही मां

हर महीने अनुमानित करीब 3 टन खाद बनेगी, जिसे बेचा जाएगा। रेलवे स्टेशन पर इसके लिए ठोस कचरा प्रबंधन की इकाई लगाई गई है, जिसका शुरभारंभ शनिवार को सांसद शंकर लालवानी और महापौर मालिनी गौड़ ने किया। कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र में इंदौर-3 के विधायक आकाश विजयवर्गीय का नाम अतिथि के रूप में शामिल था, लेकिन वे कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। रेलवे स्टेशन पर इसके अलावा नई लिफ्ट की सौगात भी मिली है। करीब दो करोड़ रुपए की लागत से चार लिफ्ट लगाई गई है, जिससे यात्रियों को सहुलियत होगी। सांसद लालवानी ने बताया, रेलवे स्टेशन के विकास के लिए और भी योजना तैयार की गई है, जल्द ही शहरवासियों को और सुविधाएं मिलेंगी।
must read : मेडम को अंतिम विदाई देते ही फूट-फूटकर रोने लगे स्टूडेंट्स, पांच साल की बेटी ढूंढती रही मां

15 लाख के प्लांट में कचरा होगा ‘स्वाहा’

रेलवे स्टेशन पर निकलने वाले कचरा प्रबंधन की जिम्मेदारी स्वाहा कंपनी को दी गई है। आईआईटीयन की यह कंपनी शहर में अन्य स्थानों पर भी कचरा प्रबंधन कर रही है। स्टेशन के डिपो के पास करीब 15 लाख रुपए में प्लांट तैयार किया है। कंपनी के समीर शर्मा ने बताया, हमारी टीम गीला कचरा खाद बनाने के संयंत्र में डालेगी, जबकि सूखे कचरे को अलग-अलग कर उसका री-सायकल किया जाएगा।
must read : मेडम को अंतिम विदाई देते ही फूट-फूटकर रोने लगे स्टूडेंट्स, पांच साल की बेटी ढूंढती रही मां

प्रदेश के स्थानीय मंत्रियों को नहीं बुलाने पर शिकायत : कांग्रेस प्रदेश सचिव विवेक खंडेलवाल ने रेल मंत्री से कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के स्थानीय मंत्रियों को आमंत्रित न करने की शिकायत की है। जबकि प्रदेश सरकार स्टेशन के विकास में पूरा सहयोग करती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो