scriptइस बार गुरु पूर्णिमा उत्सव पर गीता भवन में संत सर्वेश चैतन्य का चातुर्मास | On Guru Purnima festival Sant Sarvesh Chaitanya's Chaturmas | Patrika News

इस बार गुरु पूर्णिमा उत्सव पर गीता भवन में संत सर्वेश चैतन्य का चातुर्मास

locationइंदौरPublished: Jun 15, 2019 04:29:44 pm

गुरु पूर्णिमा उत्सव 16 जुलाई को, 14 सितंबर तक होंगे कई आयोजन

indore

इस बार गुरु पूर्णिमा उत्सव पर गीता भवन में संत सर्वेश चैतन्य का चातुर्मास

इंदौर. गीता भवन पर इस बार हरिद्वार के साधना सदन आश्रम के स्वामी सर्वेश चैतन्य महाराज के सान्निध्य में चातुर्मास का आयोजन होगा। चातुर्मास का शुभारंभ गुरु पूर्णिमा पर 16 जुलाई को होगा। 14 सितंबर तक सुबह 9 से 10.30 एवं शाम 5.30 से 6.30 बजे तक स्वामी सर्वेश चैतन्य के प्रवचनों की अमृतवर्षा होगी। श्रावण मास में प्रत्येक सोमवार सुबह 10.30 बजे से आचार्य पं. कल्याणदत्त शास्त्री के निर्देशन में 11 विद्वानों द्वारा सामूहिक रुद्राभिषेक भी होंगे। गीता भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष गोपालदास मित्तल, मंत्री राम ऐरन व सत्संग समिति के संयोजक रामविलास राठी ने बताया, सिविल इंजीनियरिंग करने वाले स्वामी सर्वेश चैतन्य ने साधना सदन आश्रम हरिद्वार में महामंडलेश्वर स्वामी गणेशानंद पुरी, महामंडलेश्वर स्वामी विश्वात्मानंद पुरी, अमरकंटक वाले स्वामी आनंद पुरी तथा विरक्त संत कृष्णानंद पुरी के सान्निध्य में विभिन्न विधाओं का ज्ञान प्राप्त किया। इस वर्ष चातुर्मास पर योग वशिष्ठ निर्वाण प्रकरण उत्तरार्ध पर तीसरी बार उनके प्रवचन होंगे।
must read : सीएसपी ने महापौर को दिखाई अंगुली, भडक़े भाजपाई बोले- महिला से ऐसे बात करते हैं क्या…

चातुर्मास के दौरान ये आयोजन होंगे

चातुर्मास के दौरान 28 जुलाई को कामदा एकादशी, 1 अगस्त को हरियाली अमावस्या, 7 को गोस्वामी तुलसीदास जयंती, 11 को पवित्रा एकादशी, 15 को रक्षाबंधन एवं स्वतंत्रता दिवस, 24 को कृष्ण जन्माष्टमी, 26 को जया एकादशी, 30 को कुशोत्पाटिनी अमावस्या, 2 सितंबर को गणेश चतुर्थी, 6 को राधा अष्टमी एवं महर्षि दधीचि जयंती, 9 को डोल ग्यारस, 10 को वामन द्वादशी, 12 को अनंत चतुर्दशी, 13 को पूर्णिमा पर चातुर्मास महोत्सव का समापन एवं 14 को गीता भवन के संस्थापक बाबा बालमुकुंद की पुण्यतिथि मनाई जाएगी। इस दौरान कई संत यहां आएंगे। श्रद्धालुओं और भक्तों के लिए विभिन्न प्रसंगों पर प्रवचन करेंगे
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो