script

MP Election 2018 : काम संभालने के लिए विरोधियों को बड़े नेताओं से फोन लगवा रहे कांग्रेसी प्रत्याशी

locationइंदौरPublished: Nov 17, 2018 04:22:56 pm

कांग्रेस के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विरोध का झंडा उठा रखा है, क्योंकि ये किसी न किसी बात को लेकर नाराज चल रहे हैं।

congress

MP Election 2018 : काम संभालने के लिए विरोधियों को बड़े नेताओं से फोन लगवा रहे कांग्रेसी प्रत्याशी

इंदौर. कांग्रेस के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विरोध का झंडा उठा रखा है, क्योंकि ये किसी न किसी बात को लेकर पार्टी और प्रत्याशी से नाराज चल रहे हैं। इनके कारण चुनाव में नुकसान न हो, इसलिए विरोधियों को मनाकर एक जाजम पर लाने के साथ चुनावी काम पर लगाना शुरू कर दिया गया है। जो नहीं मान रहे हैं, उन्हें बड़े नेताओं से फोन लगवाकर मनवाया जा रहा है। बूथ से लेकर अन्य काम संभालने के लिए विरोधियों से समझौता प्रत्याशी कर रहे हैं।
विधानसभा चुनाव में दावेदारी करने के बावजूद कई नेताओं को टिकट न देकर दरकिनार कर दिया गया है, जिन्होंने नाराज होकर पार्टी प्रत्याशी को नुकसान पहुंचाने के लिए निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल कर दिए। पार्टी के बड़े नेताओं ने इन्हें मनाकर नामांकन फॉर्म तो वापस उठवा लिए, लेकिन इनके काम करने को लेकर असमंजस बना हुआ है। इनके साथ ही शहरी और ग्रामीण विधानसभा सीट पर अन्य कई कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता नाराज चल रहे हैं। इसके साथ ही अभी तक घर से नहीं निकले हैं। प्रत्याशी इनकी मान-मनुहार करने के साथ समझौता कर रहे हैं। टिकट के दावेदारों की नाराजगी दूर कर गठबंधन अलग कर रहे हैं ताकि चुनाव लडऩे के दौरान इन विरोधियों के बजाय अन्य चीजों पर ध्यान दिया जा सके। विरोधियों को एक जाजम पर लाने के चल रहे प्रयास के तहत सबसे ज्यादा मशक्कत ९ विधानसभाओं में से अधिकतर पर चल रही है। गौरतलब है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में जीतकर सरकार बनाने का सपना कांग्रेस देख रही है। अब यह सपना साकार होगा या फिर टूटेगा यह तो 11 दिसंबर को काउटिंग होने के बाद ही पता चलेगा, लेकिन कांग्रेस पूरी ताकत से लगी हुई है।

ट्रेंडिंग वीडियो