script

Magnificent MP : 17-18 के मुख्य समारोह का ये है मिनट टू मिनट शेड्यूल, आ सकते हैं अडानी, अंबानी का तय नहीं

locationइंदौरPublished: Oct 16, 2019 05:52:36 pm

मुख्य समारोह में बिरला-गोदरेज-पुरी-किर्लोस्कर साझा करेंगे अनुभव
17 को दोपहर 3.30 बजे पहुंचेगे सीएम, मुख्य समारोह 18 को सुबह 11 बजे होगा शुरू

Magnificent MP : 17 और 18 के मुख्य समारोह का ये है मिनट टू मिनट शेड्यूल, आ सकते हैं अडानी, अंबानी का तय नहीं

Magnificent MP : 17 और 18 के मुख्य समारोह का ये है मिनट टू मिनट शेड्यूल, आ सकते हैं अडानी, अंबानी का तय नहीं

इंदौर. मैग्निफिसेंट एमपी में प्रमुख औद्योगिक घरानों की सहमति मिलने के साथ ही सरकार ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली है। मुख्य समिट 18 अक्टूबर को होगी और इसी दिन देश-विदेश के औद्योगिक घरानों के प्रमुख शिरकत करेंगे। मुख्य समारोह दो घंटे का रहेगा। इसमें बिरला-गोदरेज-पुरी-किर्लोस्कर सहित ९ उद्योगपति मंच से अनुभव साझा करेंगे। समिट के शुभारंभ सत्र के बाद 9 विषयों पर चर्चा अलग-अलग चर्चा होगी। समिट का समापन रात्रि पौने आठ बजे होगा।
Magnificent MP : 17 और 18 के मुख्य समारोह का ये है मिनट टू मिनट शेड्यूल, आ सकते हैं अडानी, अंबानी का तय नहीं
एक दिवसीय समिट के लिए मुख्यमंत्री के व्यक्तिगत आग्रह के बाद गौतम अडानी का आना लगभग तय है, वहीं मुकेश अंबानी की स्वीकृति विचाराधीन है। विशेष सत्र एक-एक घंटे के होंगे। दो सत्रों में एक साथ चलेंगे। इनमें उद्योगपति अपने विचार रख सकेंगे। मुख्यमंत्री कमलनाथ 17 अक्टूबर की दोपहर 3.30 बजे इंदौर आएंगे और चार नए कार्यों का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद वह पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगपतियों से व्यक्तिगत चर्चा करेंगे।
Magnificent MP : 17 और 18 के मुख्य समारोह का ये है मिनट टू मिनट शेड्यूल, आ सकते हैं अडानी, अंबानी का तय नहीं
कार्यक्रम की रूपरेखा

पहला सत्र : दोपहर 2.30 से 3.30 बजे तक

दूसरा सत्र : शाम 4 से 5 बजे तक

Magnificent MP : 17 और 18 के मुख्य समारोह का ये है मिनट टू मिनट शेड्यूल, आ सकते हैं अडानी, अंबानी का तय नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो