scriptएमजीएम मेडिकल कॉलेज में सर्वाधिक सैंपल जांच | mgm medical college indore corona sample | Patrika News
इंदौर

एमजीएम मेडिकल कॉलेज में सर्वाधिक सैंपल जांच

24 घंटे चल रही लैब, अलग-अलग शिफ्टों में लगाई डयूटी
 

इंदौरApr 20, 2020 / 10:03 am

Lakhan Sharma

Maha Corona: महाराष्ट्र में 3648 लोग संक्रमित, मुंबई में 2268 मरीज, राज्य में 11 की मौत

Maha Corona: महाराष्ट्र में 3648 लोग संक्रमित, मुंबई में 2268 मरीज, राज्य में 11 की मौत

लखन शर्मा, इंदौर. शहर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में इन दिनों प्रदेश में सबसे अधिक कोरोना सैंपल की जांच हो रही है। कॉलेज डीन के निर्देश पर इसे 24 घंटे चलाया जा रहा है। जहां अलग-अलग टीमें काम कर रही हैं। प्रदेश की बात करें तो एमजीएम मेडिकल कॉलेज में अब तक 3 हजार 921 सैंपल जांचें जा चुके हैं। दूसरे नंबर पर भोपाल एम्स है, जहां अब तक 3045 सैंपलों की जांच हुई। प्रदेश की आठ लैबों में यह सैंपल जांचें जा रहे हैं। गौरतलब है कि शुरुआत में भले ही इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं आए, लेकिन जैसे ही मरीजों के आने का सिलसिला शुरू हुआ, प्रदेश में इंदौर टॉप पर पहुंच गया।

स्थिति को भांपते हुए एमजीएम मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. ज्योति बिंदल ने संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी से चर्चा कर कॉलेज में मशीनें बढ़वाईं। इसके साथ ही अन्य लैब से जुड़े स्टाफ को भी काम में लगाया। इंदौर में सीमित साइंटिस्ट, सीमित संसाधन के बावजूद अगर किसी एक संस्थान की बात करें तो सबसे अधिक सैंपल एमजीएम मेडिकल कॉलेज में ही जांचें जा रहे हैं। खास बात है कि इंदौर-उज्जैन संभाग के लगभग 15 जिलों से सैंपल जांच के लिए आ रहे हैं।

Home / Indore / एमजीएम मेडिकल कॉलेज में सर्वाधिक सैंपल जांच

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो