script

टेक्नॉलाजी के इस्तमाल से टीम कमलनाथ ने आयोजन को बनाया ‘मैग्नीफिसेंटÓ

locationइंदौरPublished: Oct 19, 2019 03:50:58 pm

– कार्यक्रम के आगाज से लेकर समापन तक आधुनिक तकनीकों का इस्तमाल
 

इंदौर. प्रदेश सरकार के पहले सबसे बड़े आयोनज मैग्नीफिसेंट मप्र में टेक्नॉलाजी का जमकर इस्तमाल किया गया। आयोजन की ब्रांङ्क्षडग से लेकर आयोजन स्थल को सजाने में ब्रांड कमलनाथ की झलक दिखी। इस बार बाहर से आए निवेशकों को सरकारी योजनाओं और आयोनज की जानकारी देने के लिए मोटे-मोटी कागजों के पोते देने के बजाए पेन ड्राइव में डाटा दिया गया। इसके अलवा शुक्रवार सुबह मुख्य आयोजन में भी फोर डी डायमेंशन से बने वर्चुअल (होलोग्राफिक) प्रेजेनटेशन से मप्र का पॉवर दिखाया गया। मैन हॉल के बाहर भी स्पेशल स्क्रीन लगाए गए थे, जिस पर कमलनाथ छाए हुए थे। स्टेज के पिछले हिस्से में पूरे एलईडी भी स्क्रीन लगी थी। आयोजन को लेकर तीन दिन एक्जीबिशन भी लगाई गई है और यहां भी डिजिटल टेक्नालॉजी का खासा इस्तमाल किया गया है। एंट्री गेट भी डिजिटल स्क्रीन का बना हुआ है। समिट के समापन के बाद कमलनाथ एक्जीबिशन देखने गए थे जहां वे थ्री डी प्रेजेंटेशन में शामिल हुए। यह आयोजन अन्य मामलों में भी कुछ अलग था मुख्य कार्यक्रम में फल, मालाओं और गुलदस्तों से भी स्वागत नहीं किया गया। परम्परा से अलग एक प्रभावी नृत्य-नाटिका के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो