scriptLok Sabha Election 2024 : कांग्रेस प्रत्याशी ने खुद को बताया ‘बलि का बकरा’, कहा- गर्दन कटवाने को तैयार | Lok Sabha Election 2024: Congress candidate calls himself a 'scapegoat', says he is ready to get his neck chopped off | Patrika News
इंदौर

Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस प्रत्याशी ने खुद को बताया ‘बलि का बकरा’, कहा- गर्दन कटवाने को तैयार

कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम का ये बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है। दरअसल इस बयान में वे खुद को ‘बलि का बकरा’ बता रहे हैं। वीडियो में वे कह रहे हैं, मैं गर्दन कटवाने को तैयार हूं…हालांकि वायरल वीडियो के लिए वे बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं।

इंदौरApr 25, 2024 / 11:47 am

deepak deewan

axaybumb
Lok Sabha Election 2024 : एमपी की सबसे चर्चित सीटों में से एक इंदौर लोकसभा सीट Indore Lok Sabha seat पर 13 मई को मतदान होगा। यहां से बीजेपी ने सांसद शंकर लालवानी पर एक बार फिर भरोसा जताया है जबकि कांग्रेस ने अक्षय कांति बम को प्रत्याशी बनाया है। इंदौर में दोनों प्रमुख दलों के प्रचार के बीच कांग्रेस प्रत्याशी का एक बयान चर्चा में आ गया है।
कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम का ये बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है। दरअसल इस बयान में वे खुद को ‘बलि का बकरा’ बता रहे हैं। वीडियो में वे कह रहे हैं, मैं गर्दन कटवाने को तैयार हूं…हालांकि वायरल वीडियो के लिए वे बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं।
दरअसल बीजेपी ने अक्षय कांति बम का एक पोस्टर जारी किया जिसमें उनकी फोटो के स्थान पर ‘बलि का बकरा’ लिखा गया था। इसके बाद कांग्रेस के चुनाव कार्यालय का उद्धाटन हुआ तो अक्षय कांति बम ने कह दिया कि यदि बीजेपी उनको ‘बलि का बकरा’ समझती है तो वे ‘बलि का बकरा’ बनने को भी तैयार हैं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि यदि क्षेत्र का विकास होता है, आमजन के काम होते हैं तो फिर वे ‘बलि का बकरा’ भी बनने को तैयार हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि मैं अपने इलाके के लोगों के हित के लिए खुशी-खुशी गर्दन कटवाने को भी तैयार हूं। बता दें कि अक्षय बम ने इससे पहले विधानसभा टिकट के लिए भी भरपूर प्रयास किए थे लेकिन उन्हें तब निराशा हाथ लगी। अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने उन्हें लोकसभा के लिए पार्टी का टिकट दिला दिया है।
इंदौर लोकसभा सीट Indore Lok Sabha seat पर कांग्रेस प्रत्याशी पर सबकी नजर थी। संजय शुक्ला और विशाल पटेल के भाजपा में जाने के बाद यहां कांग्रेस के पास प्रत्याशी का टोटा हो गया। सत्यनारायण पटेल व भंवरसिंह शेखावत ने भी लोकसभा के लिए चुनाव मैदान में उतरने से साफ इनकार कर दिया था। ऐसे में अक्षय कांति बम का नाम ही रह गया था। बम पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के गुट के माने जाते रहे हैं, लेकिन उन्हें टिकट दिलाने में जीतू पटवारी ने ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो