scriptआजाद की शहादत देख आंखें हुईं नम, अव्यवस्थाओं और समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार ने सोचने पर किया मजबूर | Indore Drama Act, prayas 3d, sahastradhaar Group, Mai Aazad Drama | Patrika News
इंदौर

आजाद की शहादत देख आंखें हुईं नम, अव्यवस्थाओं और समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार ने सोचने पर किया मजबूर

INDORE NEWS : अभिनव कला समाज में प्रयास थ्रीडी द्वारा नाटक ‘मैं आजाद’ तो सहस्त्रधार ग्रुप की ओर से विक्टोरिया लाइब्रेरी में ‘27 फरवरी’ और ‘लम्पट’ नाटकों का हुआ मंचन

इंदौरFeb 28, 2021 / 05:31 pm

राजेश मिश्रा

आजाद की शहादत देख आंखें हुईं नम, अव्यवस्थाओं और समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार ने सोचने पर किया मजबूर

आजाद की शहादत देख आंखें हुईं नम, अव्यवस्थाओं और समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार ने सोचने पर किया मजबूर

इंदौर. शहर में दो संस्थाओं ने तीन नाटकों का मंचन किया, जिनमें आजादी की लड़ाई में क्रांतिकारियों के योगदान से लेकर समाज में व्याप्त अव्यवस्था, भ्रष्टाचार, लोगों की दोहरी मानसिकता, असंवेदनशीलता, बेरोजगारी तक का मंचन किया गया। इन तीनों नाटकों ने दिखा दिया कि आजादी के लिए हमारे क्रांतिकारियों ने अपना बलिदान दे दिया और आज उसी देश को अपने स्वार्थों के चलते लोग किस दिशा में ले जा रहे हैं। कुल मिलाकर कहें, तो शनिवार को एक ओर जहां चंद्रशेखर आजाद की शहादत देखकर आंखें नम हुईं, तो वहीं दूसरी ओर समाज में व्याप्त अव्यवस्था ने सोचने पर मजबूर कर दिया। अभिनव कला समाज में प्रयास थ्रीडी द्वारा वरुण जोशी लिखित नाटक मैं आजाद तो सहस्त्रधार ग्रुप की ओर से विक्टोरिया लाइब्रेरी में मोहन थानवी द्वारा लिखित ‘27 फरवरी’ और दूसरा ख्यात नाटककार नाग बोडस की लिखी हुई आखरी कृति ‘लम्पट’ का मंचन किया गया।
आजाद के आजादी के सपने से हुए रूबरू
चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर मंचित इस नाटक का निर्देशन राघव ने किया। कहानी आजाद के बचपन से शुरू होती है, जब वे खेलते-खेलते एक पेड़ के पास आ जाते हैं। इस पेड़ का नाम देश वृक्ष है। आजाद देखते हैं, कुछ लोग उसे काटने, तोडऩे में जुटे हुए हैं तो वे शपथ लेते हैं, अपनी उम्र भर इस वृक्ष की रक्षा करेंगे। नाटक में बताया गया कि कैसे आजाद 14 साल की उम्र में ही देश की सेवा के लिए गिरफ्तार किए गए थे और कैसे उन्होंने वंदे मातरम कहते हुए जल्लाद गुंडा सिंह के 15 कोढ़े भी हंसते-हंसते सहे थे। आजाद के अज्ञातवास से लेकर आजादी के लिए उनकी हर लड़ाई को इसमें दिखाया गया। नाटक की शुरुआत और अंत एक डॉयलॉग से होता है, जिसमें आजाद अपनी मां से पूछते हैं. चंद्रशेखर का मतलब क्या होता है, तब मां कहती है कि जिसने मस्तक पर चांद धारण किया है, वह चंद्रशेखर है और आजाद के शहीद होने पर जब उनकी मां यह कहती है, उस समय आजाद के मस्तक पर बंदूक रखी होती है। नाटक में चंद्रशेखर आजाद के जीवन के अलग-अलग अवस्थाओं की भूमिका पार्थ, दिव्यांश शर्मा और अश्विन वर्मा ने निभाई।

आजाद की शहादत देख आंखें हुईं नम, अव्यवस्थाओं और समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार ने सोचने पर किया मजबूर

आजाद की शहादत देख आंखें हुईं नम, अव्यवस्थाओं और समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार ने सोचने पर किया मजबूर

लम्पट
यह एक ऐसे तिलकधारी की कहानी जो पॉलिटिकल साइंस में एमए होने के बावजूद भी नौकरी की तलाश में दर-दर भटक रहा है। अंत में वह सबसे ज्यादा संवेदनशील मुद्दे धर्म को ही अपना रोजगार और अपने कमाई का साधन बना लेता है। अपनी एक धार्मिक संस्था भी बना लेता है जिसके खाते में चंदे के नाम पर लाखों रुपए जमा होते हैं। यह नाटक कालेधन, देश की अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को गंभीरता के साथ उठाता है। मंच पर ऋषि दाधीच ने सफल अभिनय किया। तपन शर्मा गंभीर मुद्दों को सार्थक रूप से दर्शकों तक पहुंचाने में सफल रहे। संगीत कनक अवस्थी का था।
प्रमुख संवाद
-भला हो हमारी दोहरी अर्थव्यस्था का जो पूरे देश की तरह हमारे नगर में भी काले धन की मौजूदगी दर्ज करती है और भला हो हमारी नीतियों का जो मुझ जैसे लम्पटों की कमी नहीं रहने देती।

Home / Indore / आजाद की शहादत देख आंखें हुईं नम, अव्यवस्थाओं और समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार ने सोचने पर किया मजबूर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो