scriptआठ घंटे में भोपाल से इंदौर पहुंच रही है यह नई सुपरफास्ट ट्रेन, यात्री परेशान | Humsafar express takes 8 hours to reach indore from bhopal | Patrika News

आठ घंटे में भोपाल से इंदौर पहुंच रही है यह नई सुपरफास्ट ट्रेन, यात्री परेशान

locationइंदौरPublished: May 22, 2018 04:53:50 pm

4 से 6 घंटे में अन्य ट्रेनें पूरा कर रहीं सफर, 40 से 53 किमी बाकी ट्रेनों की औसतन स्पीड, 15 ट्रेनें चल रहीं भोपाल-इंदौर के बीच

train

आठ घंटे में भोपाल से इंदौर पहुंच रही है यह नई सुपरफास्ट ट्रेन, यात्री परेशान

संजय रजक. इंदौर
हाल ही में इंदौर-पुरी-इंदौर के बीच शुरू हुई सर्वसुविधा युक्त हमसफर ट्रेन पैदल ट्रेन बनकर रह गई है। भोपाल से इंदौर आने में ट्रेन को पौने आठ घंटे का समय लग रहा है। ट्रेन की स्पीड 38 किमी प्रतिघंटा रहती है, जबकि भोपाल-इंदौर के बीच का सफर अन्य ट्रेनें 4 से 6 घंटे में पूरा कर रही हैं। हाल ही में इस ट्रेन से पुरी से इंदौर आ रहे एक यात्री ने रेलवे को ट्वीट कर शिकायत की थी। बताया था कि हमसफर श्रेणी की सुपरफास्ट ट्रेन पौने आठ घंटे में सफर पूरा कर रही है। पुरी-इंदौर के चल रही हमसफर ट्रेन एक्सप्रेस श्रेणी की ट्रेन है। किराया भी अन्य ट्रेनों के मुकाबले अधिक है। सर्वसुविधायुक्त यह ट्रेन लंबा समय लेकर भोपाल से इंदौर आ रही है, जबकि दूसरी ट्रेन भोपाल-इंदौर रेलवे स्टेशन के बीच 217 किमी की दूरी चंद घंटों में पूरी कर रही है।
पैसेंजर ट्रेन की स्पीड 51 किमी

हमसफर ट्रेन एक्सप्रेस श्रेणी की ट्रेन है, लेकिन पुरी होते हुए जब ट्रेन भोपाल से इंदौर आती है, तब इसकी औसत स्पीड महज 38 किमी प्रतिघंटा रह जाती है, जबकि भोपाल से इंदौर आने में पैंचवेली फास्ट पैसेंजर ट्रेन 51 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है। इसके अलावा भेापाल से इंदौर वाया मक्सी देवास आने वाली सभी ट्रेनें औसतन 40 से 53 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हैं।
ये ट्रेनें चल रहीं इस रूट पर

भोपाल-इंदौर के बीच वर्तमान में 15 से अधिक ट्रेनों का संचालन हो रहा है। इसमें इंटरसिटी, पैसेंजर, एक्सप्रेस, सुपरफास्ट आदि श्रेणी की ट्रेनें संचालित होती हैं। ये सभी ट्रेनें 217 किमी की दूरी 4 घंटे 5 मिनट से 4 घंटे 15 मिनट में पूरी कर लेती हंै। भोपाल से उज्जैन होते हुए इंदौर आने वाली ट्रेन 263 किमी का सफर अधिकतम 6 घंटे 25 मिनट के समय में कर लेती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो