scriptअक्षत अपहरण : अपहर्ता रिमांड पर, साथी भेजे गए जेल | Hijacked remand, fellow sent prison | Patrika News

अक्षत अपहरण : अपहर्ता रिमांड पर, साथी भेजे गए जेल

locationइंदौरPublished: Feb 16, 2019 12:51:36 pm

मोबाइल को लेकर दे रहे गलत जानकारी
 

इंदौर. हीरा नगर क्षेत्र से हुए अक्षत जैन के अपहरण में दो मुख्य आरोपियों को रिमांड पर लिया गया। उनके तीन साथियों को जेल भेजा गया। पुलिस ने मुख्य आरोपी की पत्नी को पूछताछ के लिए बुलाया है। फिरौती के लिए जिस मोबाइल का उपयोग हुआ वह भी नहीं मिल पाया। एएसपी प्रशांत चौबे ने बताया, 10 फरवरी को अक्षत (6) पिता रोहित जैन निवासी प्राइम सिटी का अपहरण किया गया था। पुलिस ने मामले का खुलासा कर आकाश पाराशर (19), हृदेश साहू (24), अरविंद कुशवाह (23), आशीष चतुर्वेदी (27) निवासी ग्राम बिरधा (ललितपुर), सचिन साहू (34) निवासी अंबेनगर को गिरफ्तार किया। सभी शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने हृदेश व आकाश का दो दिन का रिमांड लिया है। बाकी तीन आरोपियों को जेल भेज दिया। पुलिस को दोनों मुख्य आरोपियों से फिरौती के लिए इस्तेमाल किया फोन जब्त करना है। पहले उन्होंने मोबाइल ओमेक्स सिटी बायपास के पास, फिर निरंजनपुर इलाके में फेंकने की जानकारी दी। दोनों जगह पुलिस ने सर्चिंग की, पर मोबाइल नहीं मिला। रिमांड अवधि में पुलिस उसे जब्त करने का प्रयास करेगी। देवास व ललितपुर से आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ले रही है। घटनास्थल से फरार होने व बड़ोदिया में बच्चे को छोडऩे तक के रूट को पुलिस वेरिफाई करेगी। अन्य किसी की भूमिका अभी सामने नहीं आई है। हृदेश की पत्नी को पूछताछ के लिए पुलिस ने बुलाया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो