scriptशादियों के सीजन में लगातार पांच दिन से गिर रहे सोने के दाम, जाने आपके शहर के रेट | Gold prices fell for third consecutive day during wedding season know new rates in mp indore ratlam and ujjain | Patrika News
इंदौर

शादियों के सीजन में लगातार पांच दिन से गिर रहे सोने के दाम, जाने आपके शहर के रेट

मध्य पूर्व में तनाव कम होने और इजराइल के जवाबी हमले पर ईरान के नरम रुख से सोने-चांदी के दाम में लगातार तीसरे दिन भी कमी देखी जा रही है।

इंदौरApr 27, 2024 / 04:24 pm

Faiz

gold rate down
शादियों के सीजन में अब लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आने लगी है। पांच दिन पहले तक रिकॉर्ड स्तर तक बढ़ने के बाद अब मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर इंदौर समेत उज्जैन और रतसाम में सोने-चांदी के दाम में लगातार पांच दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही है। एक्सपर्ट्स की मानें तो ईरान और इजराइल युद्ध की आशंका ने सोने-चांदी के दाम बढ़ा रखे थे। मध्य पूर्व में तनाव कम होने और इजराइल के जवाबी हमले पर ईरान के नरम रुख से सोने-चांदी के दाम में लगातार पांचवें दिन भी कमी देखी जा रही है।
रविवार को भी कम दाम पर भाव खुलने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं, दूसरी तरफ बाजार में गिरावट की वजह से सोना-चांदी कारोबारी उम्मीद जता रहे हैं कि शादियों के सीजन के साथ अक्षय तृतीया पर उनकी ग्राहकी तेज हो सकती है। इससे पहले इंदौर में बुधवार को सोने के दामों में लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में तीसरे दिन मजबूती बनी रही।
यह भी पढ़ें- आप भी बाजार का केक खाते हैं तो सावधान! महिला के साथ जो हुआ वो कर देगा हैरान

सोने की कीमते गिरीं

-सोना कैडबरी (नकद): 73100 रुपए प्रति 10 ग्राम (200 रुपए की गिरावट)
-सोना (आरटीजीएस): 73900 रुपये प्रति 10 ग्राम

चांदी में मामूली सुधार

-चांदी चौरसा (नकद): 80100 रुपये प्रति किलो (100 रुपये की वृद्धि)
-चांदी चौरसा (आरटीजीएस): 81400 रुपये प्रति किलो
-चांदी टंच: 80200 रुपये प्रति किलो

यह भी पढ़ें- Bhojshala ASI Survey : भोजशाला सर्वे का 35वां दिन, ये तारीख नोट कर लें, सर्वे टीम कोर्ट में पेश करेगी अपनी रिपोर्ट

अंतरराष्ट्रीय बाजार

  • सोना वायदा: 23.16 डालर प्रति औंस (17 डालर की बढ़ोतरी)
  • चांदी वायदा: 27.48 डालर प्रति औंस (35 सेंट की बढ़ोतरी)

विदेशी बाजारों की कीमतें

  • ज्वेलर्स का मानना है कि मध्य पूर्व में तनाव कम होने के बाद निवेशकों ने जोखिम भरी संपत्तियों में विश्वास हासिल कर लिया।
  • ईरान द्वारा इज़रायल हमले को कम महत्व देने से भू-राजनीतिक चिंताओं को कम करने में मदद मिली।
  • फेड की कठोर टिप्पणी के कारण डॉलर लगभग छह महीने के उच्चतम स्तर पर मजबूत हो गया, जिससे चांदी जैसी डॉलर मूल्य वाली धातुओं की मांग कम हो गई।

उज्जैन और रतलाम में भाव

  • सोना स्टैंडर्ड: 73,450 रुपए प्रति 10 ग्राम
  • सोना रवा: 73,350 रुपए प्रति 10 ग्राम
  • चांदी पाट: 80,300 रुपए प्रति किलो
  • चांदी टंच: 80,200 रुपए प्रति किलो
  • सिक्का: 800 रुपए प्रति नग

Home / Indore / शादियों के सीजन में लगातार पांच दिन से गिर रहे सोने के दाम, जाने आपके शहर के रेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो