scriptनहीं थम रहा अस्पताल के नामकरण का विवाद | Dispute over the naming of the hospital did not stop | Patrika News
इंदौर

नहीं थम रहा अस्पताल के नामकरण का विवाद

– महापौर विधायक की मौजूदगी में राजपूत समाजजन ने की बैठक

इंदौरFeb 23, 2020 / 08:37 pm

Kamlesh Pandey

इंदौर। बाणगंगा क्षेत्र के नवनिर्मित अस्पताल के नामकरण का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के नाम से इस अस्पताल का नामकरण करने को लेकर राजपूत समाजजन काफ ी समय से प्रयासरत हैं। इसके चलते एक बार फि र राजपूत समाजजन की बैठक हुई, जिसमें महापौर मालिनी गौड़ और विधायक उषा ठाकुर के साथ ही कांग्रेस नेता मोहन सेंगर, पार्षद संतोष सिंह, राजू भदौरिया सहित समाज के सभी संगठनों के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी के अलावा राजनीतिक दलों से जुड़े लोग भी मौजूद थे। अभा क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह गौतम ने बताया बैठक अर्गल हाउस केके कॉलेज के सामने आयोजित की गई। इस बैठक में अस्पताल के नामकरण के साथ ही पूर्वी रिंग रोड पर मुंबई हॉस्पिटल चौराहा पर स्थित छत्रसाल प्रतिमा के स्थानांतरण को लेकर एवं पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा लगवाने को लेकर भी समाजजन ने आगामी रणनीति बनाई एवं चर्चा की। अपनी इन मांगों को लेकर जल्दी ही प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलने का निर्णय लिया गया। समाज का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही सीएम से मिलेगा।

Hindi News/ Indore / नहीं थम रहा अस्पताल के नामकरण का विवाद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो