scriptबीटेक के छात्र ने बना ली पड़ोसी किशोरी की फर्जी इंस्ट्रागाम प्रोफाइल | cyber case | Patrika News
इंदौर

बीटेक के छात्र ने बना ली पड़ोसी किशोरी की फर्जी इंस्ट्रागाम प्रोफाइल

कर रहा था परेशान

इंदौरJan 19, 2019 / 12:25 am

प्रमोद मिश्रा

crime

बीटेक के छात्र ने बना ली पड़ोसी किशोरी की फर्जी इंस्ट्रागाम प्रोफाइल

इंदौर, सिटी रिपोर्टर। किशोरी को परेशान करने के लिए उसका फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाने वाले बीटेक के छात्र को साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है। किशोरी आरोपी छात्र के घर के पड़ोस में रहती है।
साइबर सेल एसपी जितेंद्रसिंह के मुताबिक, नाबालिग छात्रा ने परिजनों के साथ साइबर सेल आकर उसके नाम से फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाकर दोस्तों व परिचितों को मैसेज भेजकर परेशान करने की शिकायत की थी। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद जांच की। निरीक्षक अम्बरीश मिश्रा की टीम ने जांच के बाद सिंधी कॉलोनी में रहने वाले एक नाबालिग को पकड़ा। आरोपी बीटेक की पढ़ाई कर रहा है। पूछताछ करने पत पता चला कि फरियादी किशोरी आरोपी छात्र के घर के पड़ोस में ही रहती है। किसोरी द्वारा छात्र को बार बार चिढ़ाने व परेशान किया जाता था। किशोरी के चिढ़ाने के कारण आरोपी उससे रंजिश रखने लगा था। रंजिश के कारण आरोपी छात्र ने किशोरी के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल बना लिया और किशोरी के दोस्तों को आपत्तिजनक मैसेज भेजकर परेशान कर रहा था। पुलिस आरोपी पर आगे कार्रवाई कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो