scriptजेल से छूटा बदमाश बेच रहा था शराब, पुलिस ने लगवाई उठक-बैठक | accused arrest by police | Patrika News

जेल से छूटा बदमाश बेच रहा था शराब, पुलिस ने लगवाई उठक-बैठक

locationइंदौरPublished: Jul 20, 2019 10:00:21 pm

Submitted by:

Krishnapal Chauhan

– छत्रीपुरा पुलिस ने गुंडो के विरूध्द चलाया अभियान में ६ बदमाश पकडे़
 

crime

crime

इंदौर. छत्रीपुरा क्षेत्र में पुलिस ने गुंडे व बदमाशों के विरुद्ध शनिवार को अभियान चलाया, जिसमें आधा दर्जन बदमाश पकड़ाए। एक बदमाश तो अवैध शराब बेचते पकड़ाया। बाद में पता चला है की वह किसी मामले में हाल ही में जेल से छूटकर आया है। पुलिस ने उसका क्षेत्र में जुलूस भी निकाला।
टीआई संतोष सिंह के मुताबिक हत्या, हत्या के प्रयास, चाकूबाजी, लूट, नकबजनी व वाहन चोरी के अपराध कर चुके आधा दर्जन बदमाशों को पकड़ उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। बदमाश सागर पिता प्रकाश सुनेरिया निवासी कागदीपुरा हाल ही में जेल से छूटा है। टीम ने उसे राजपूत बगीची के पास हाथ भट्टी की कच्ची शराब बेचते पकड़ा। उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर क्षेत्र में उसका जुलूस निकाल उठक बैठक लगवाई है। सागर आदतन अपराधी है। उस पर पांच प्रकरण दर्ज हैं। टीम ने भर्ती उर्फ भारत पिता सुरेश पेंटर निवासी लाबरिया भेरू, मोहन पिता शंकरलाल मंजे निवासी बालदा कॉलोनी, कालू उर्फ दिग्विजय पिता सुरेंद्र यादव निवासी बाराभाई, मनीष पिता जगदीश यादव निवासी बालदा कॉलोनी को पकड़ कार्रवाई की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो