scriptVIDEO : सैयदना की सालगिरह पर काटा 76 किलो का केक | 76 kg cake at the anniversary of Syedna | Patrika News

VIDEO : सैयदना की सालगिरह पर काटा 76 किलो का केक

locationइंदौरPublished: May 27, 2019 11:40:25 am

53वें धर्मगुरु सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन मौला के 76वें जन्मदिन पर 76 किलो का बड़ा केक सियागंज मस्जिद में काटा गया

INDORE

VIDEO : सैयदना की सालगिरह पर काटा 76 किलो का केक

इंदौर. दाऊदी बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन मौला के 76वें जन्मदिन पर 76 किलो का बड़ा केक सियागंज मस्जिद में काटा गया। 20 सालों से समाजसेवी बाबूभाई महिदपुरवाला सैयदना का जन्मदिन इसी तरह मनाते आ रहे हैं। इस अवसर पर नियाज (खाना) भी जमात को उनकी तरफ से ही दिया जाता है।
85 वर्षीय बाबू भाई महिदपुरवाला खुद को खुद किस्मत मानते हैं कि 52 वें धर्मगुरु सैयदना मोहमद बुरहानुद्दीनन के वक्त उन्हें इस खास मौके पर केक सहित अन्य इंतजाम का फरमान मिला हुआ है। सियागंज मस्जिद के आमिल शेख मोईज भाई अकोलावाला ने पवित्र रमजान माह की 23वीं रात शबे कदर पर रविवार रात्रि को मस्जिदों व मरकजों पर बड़ी संख्या में समाजजन ने इबादत की और मगरिब की नमाज के बाद मस्जिदों व मरकजों पर केक काटकर समाजजन ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। आमिल ने सबसे पहले केक काटकर बच्चों को खिलाया। उसके बाद बाबू भाई महिदपुरावाला ने केक आमिल को खिलाया। इस अवसर पर अदनान महिदपुरावाला, बाकी भाई कुदरती, मोईज भाई अत्तार व शब्बीर बेगवाला सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे। पिछले 20 सालों से बड़ा केक भी फातीमा बी ही बना रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो