scriptएक दिन में ४०० क्विंटल खिचड़ी का हुआ वितरण | 400 quintals of khichdi distributed in one day | Patrika News
इंदौर

एक दिन में ४०० क्विंटल खिचड़ी का हुआ वितरण

शिवालयों में सुबह से लेकर देर रात तक जहां साबूदाना खिचड़ी का वितरण तो कहीं फरियाली भंडारा

इंदौरFeb 21, 2020 / 10:14 pm

Kamlesh Pandey

एक दिन में ४०० क्विंटल खिचड़ी का हुआ वितरण

एक दिन में ४०० क्विंटल खिचड़ी का हुआ वितरण

इंदौर। महाशिवरात्रि के पर्व पर घर-घर में जहां व्रत होता है वहीं मंदिरों में भी भोले को भोग लगाकर व्रत करने वाले भक्तों के बीच साबूदाने की खिचड़ी का वितरण होता है। एक दिन में ही ४०० क्विंटल से अधिक साबूदाना खिचड़ी का वितरण हो गया।
व्यापारियों के मुताबिक पिछले दो दिनों से साबूदाना, सिंगदाना और फरियाली सामग्री का उठाव काफी रहा। कई क्विटंल साबूदाना दो दिन में बिक गया। फरियाली खिचड़ी बांटने के लिए सुबह से मंदिरों में बनाना शुरू कर दी थी। मंदिर परिसर साबूदाना खिचड़ी की महक से सरोबार थे। दोपहर में अनुष्ठान के बाद जहां मंदिरों के साथ चौराहा, गली-मौहल्लों में खिचड़ी, ठंडाई और भांग का वितरण किया गया। भोले के भक्तों की भीड़ सुबह से शाम तक भांग की दुकानों पर भी काफी रही। तरह-तरफ की भांग का आनंद उठाते भक्त दिखाई दिए।
इन जगहों पर वितरीत की गई खिचड़ी
खजराना मंदिर – २५ क्विंटल
गुटकेश्वर महादेव मंदिर – २० क्विंटल

हरिधाम, कैट रोड – १० क्विंटल
विद्याधाम – ५ क्विंटल

कांटाफोड़ मंदिर – ५ क्विंटल
हंसदास मठ – ५ क्विंटल

हवा बंगला शिर्डी धाम – ६० किलो
लादुनाथ आश्रम – एक क्विंटल
बालभट्ट भैरव बाबा – ३१ क्विंटल
रूदेश्वर महादेव कैलाशपुरी – ५ क्विंटल

अन्नपूर्णा मंदिर – ५ क्विंटल

Hindi News/ Indore / एक दिन में ४०० क्विंटल खिचड़ी का हुआ वितरण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो