scriptरायपुर से इंदौर के लिए सीधी फ्लाइट 30 दिसंबर से होगी शुरू, जान‍िए क्‍या है शेड्यूल | Direct flights from Raipur to Indore will start from December 30 | Patrika News
रायपुर

रायपुर से इंदौर के लिए सीधी फ्लाइट 30 दिसंबर से होगी शुरू, जान‍िए क्‍या है शेड्यूल

स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट माना से फ्लाई बिग एयरलाइंस को ऑपरेशन्स की मंजूरी मिल चुकी है। रायपुर से इंदौर के लिए सीधी फ्लाइट की शुरूआत 30 दिसंबर से होगी।

रायपुरDec 17, 2020 / 10:07 am

Bhawna Chaudhary

psych_cheap_flights_gettyimages-126346908.jpg

Air Cargo Terminal

रायपुर. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट माना से फ्लाई बिग एयरलाइंस को ऑपरेशन्स की मंजूरी मिल चुकी है। रायपुर से इंदौर के लिए सीधी फ्लाइट की शुरूआत 30 दिसंबर से होगी। नागर विमानन मंत्रालय ने शेड्यूल को मंजूरी दे दी गई है।

बार-बार मायके जाने से गुस्साए पति ने गला दबाकर कर दी पत्नी की हत्या, गिरफ्तार:

रायपुर-इंदौर-रायपुर उड़ान से प्रदेशवासियों को पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के लिए सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट माना से चौथी एयरलाइंस कंपनी की दस्तक हो चुकी है। इसे पहले इंडिगो, एयर इंडिया, विस्तारा की उड़ानें एयरपोर्ट से जारी है।

सरकार चाहती है बोर्ड परीक्षाएं हो, नहीं होने पर आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर देंगे नंबर: शिक्षा मंत्री

यह एटीआर- 72 फ्लाइट होगी, जिसमें 70 यात्रियों के बैठने की सुविधा होगी। डीजीसीए ने फ्लाईबिग को पहले चरण में सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को उड़ान की अनुमति दी है, जिसकी वैधता 30 दिसंबर से 15 जनवरी तक के लिए होगी। 16 जनवरी से यह उड़ान सप्ताह में सातों दिन जारी रहेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो