script

हैदराबाद:ड्रग तस्करी करने वाले अंतर्राजीय गिरोह का भंडाफोड, 2 करोड के अल्प्राजोलम के साथ धरे गए दो बदमाश

locationहैदराबाद तेलंगानाPublished: Jan 03, 2019 08:14:59 pm

डीआरआई की टीम अब उस फैक्ट्री का पता करने की कोशिश कर रही है, जहां अल्प्राजोलम बनाया गया…

file photo

file photo

(हैदराबाद): नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले एक अंतर्राजीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। गुजरात के कुछ लोग हैदराबाद में धरे गए। हैदराबाद के कामारेड्डी इलाके में डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस की टीम ने शक होने पर एक कार को रोका। गुरूवार को कार की तालाशी के दौरान अल्प्राजोलम से भरे दो प्लास्टिक के थैले बरामद हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार में 2 लोग सवार थे। वे अल्प्राजोलम को कार में छिपाकर गुजरात से हैदराबाद ला रहे थे। बाजार में इस अल्प्राजोलम की कीमत करीब 2 करोड़ 40 लाख रुपये बताई जा रही है।

 

बता दें कि अल्प्राजोलम एक नशीला पदार्थ है और एनडीपीएस एक्ट के तहत ये प्रतिबंधित है। दवा बनाने वाली फैक्ट्रियों में इस कैमिकल का गैरकानूनी तरीके से उत्पादन किया जाता है। डीआरआई की टीम अब उस फैक्ट्री का पता करने की कोशिश कर रही है, जहां अल्प्राजोलम बनाया गया। ड्रग्स तस्करी में शामिल बाकी लोगों की भी तलाश की जा रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो